Gwalior Chambal Project: ग्वालियर/ मुरैना (नप्र)। चंबल नदी से ग्वालियर पानी लाने की योजना की राह आसान हो गई है। मुरैना शहर की 3 लाख और ग्वालियर महानगर की 10 लाख से ज्यादा आबादी को पीने का पानी मुहैया कराने वाले महत्वाकांक्षी चंबल वाटर प्रोजेक्ट के टेंडर प्रदेश सरकार ने स्वीकृत कर दिए हैं। इसी के साथ 214 करोड़ रुपये के इस पेयजल प्रोजेक्ट का धरातल पर उतरना तय हो गया है। गौरतलब है कि चंबल वाटर प्रोजेक्ट का भूमिपूजन तो छह महीने पहले केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर कर चुके हैं, तब यह प्रोजेक्ट केवल मुरैना के लिए था, अब इसमें ग्वालियर भी जोड़ दिया गया है। इस परियोजना से मुरैना नगर निगम क्षेत्र के 44 हजार घरों को चंबल नदी का पानी पीने को मिलेगा। शनिवार को प्रदेश सरकार ने चंबल वाटर प्रोजेक्ट के टेंडर जारी कर दिए हैं। इस पर रविवार को केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा क्षेत्रीय सांसद नरेंद्र सिंह तोमर ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का आभार जताया।
ग्वालियर तक बिछेगी लाइऩ
मुरैना_ग्वालियर के लिए बनेगा 140 एमएलडी का इंटेकवेल़जिब इस योजना की नींव रखी गई थी तब यह मुरैना शहर के लिए ही था, तब चंबल वाटर प्रोजेक्ट के तहत 90 एमएलडी क्षमता का इंटकवेल बनाया जाना प्रस्तावित था, लेकिन ग्वालियर महानगर इसमें शामिल हुआ और ग्वालियर का इंटेकवेल भी मुरैना में बनेगा। इस कारण 90 एमएलडी के इंटेकवेल की क्षमता बढ़ाकर 140 एमएलडी क्षमता का बनाया जाएगा। इसमें से मुरैना को 65 एमएलडी व ग्वालियर को 75 एमएलडी पानी मिलेगा।
इस योजना के तहत मुरैना शहर में ही 502 किलोमीटर लंबी पानी की पाइप लाइनें बिछाई जाएंगी।
चंबल में 140 एमएलडी क्षमता का इंटेकवेल बनाया जाएगा। इससे मुरैना को 65 एमएलडी व ग्वालियर को 75 एमएलडी पानी मिलेगा।
अतरसुमा में 65 एमएलडी क्षमता का जलशोधन संयंत्र बनेगा, जहां से फिल्टर पानी शहर को सप्लाई होगा।
शहर की कुल खपत के पानी का एक तिहाई हिस्सा पानी 12 ओवरहैड टैंकों में स्टोर किया जाएगा। इसके लिए पानी की नई टंकियों का निर्माण कराया जाएगा।