Gwalior Chandrashekhar Azad Jayanti News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। भगत सिंह अखबार हाकर्स यूनियन ने क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती मनाई। कार्यक्रम जयेंद्रगंज, रेलवे स्टेशन, थाटीपुर, तानसेन नगर, महाराज बाड़ा, बहोड़ाापुर के अलावा शहर के हर सेंटर पर रखा गया। शुभारंभ आजाद के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया। यूनियन के साथियों ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा सिर्फ चंद्रशेखर आजाद की तस्वीर पर फूल माला चढ़ाकर उन को सच्ची श्रद्घांजलि नहीं दी जा सकती। अगर सच्ची श्रद्घांजलि देना है तो देश के हर नागरिक को आज यह संकल्प लेना होगा कि जिस तरह चंद्रशेखर आजाद ने अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ जो अन्याय अत्याचार शोषण को जड़ से खत्म करने को बीड़ा उठाया था उसी तरह देश के हर नौजवान को अन्याय के खिलाफ खड़े होने का संकल्प लेना होगा। जहां भी उन्हें शोषण और अत्याचार नजर आएगा, वे वहां खड़े हो जाएंग। इस सोच को जन्म देने से देश को नई दिशा मिलेगी। इस मौके पर भगतसिंह अखबार यूनियन से जुड़े कृष्ण पाल परमार, युसूफ बैग, नरेंद्र सैनी, लाखन सिंह, रघुवीर बघेल, राजू भदोरिया, लालू पाल और गोलू माहौर के लिए खासी संख्या में साथियों की मौजूदगी थी।
यूथ हास्टल तिराहा,हेम सिंह की परेड पर चंद्रशेखर आजाद की जयंती यूथ हास्टल एसोसिएशन ने मनाई। यूथ हास्टल ग्वालियर के संरक्षक और पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल और पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता ने आजाद के जीवन पर प्रकाश डाला। इसके अलावा उन्होंने माल्यार्पण किया। इस मौके पर इकाई से जुड़े समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिन्होंने कोविड के नियमों का पालन किया।
युवाओं को आजाद के बारे में पढना चाहिए
आजाद सेवा समिति, मुरार द्वारा देश के वीर सपूत क्रांतिकारी शहीद चंद्रशेखर आजाद की जयंती सादगीपूर्ण तरीके से मनाई । बारादरी चौराहा, मुरार स्थित आजाद सेवा समिति के पदाधिकारीयों ने शहीद आजाद की प्रतिमा पर रोली चावल का टीका लगाकर जनेऊ धारण कराया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भावभीनी श्रद्घांजलि अर्पित की। पदाधिकारियों ने कहा कि युवाओं को चंद्रशेखर आजाद के बारे में जानना चाहिए। अगर कोई बुजुर्ग उनके बारे में नहीं बता पाए तो किताबों में उनके किस्सों को पढ़ना चाहिए। आजाद के जीवन से उन्हें प्रेरणा मिलेगी।
आजाद के नाम पर हो एक हजार बिस्तरों वाला हास्पिटल
सर्व ब्राह्मण महासंघ, ग्वालियर के अध्यक्ष आनंद नारायण गौड, सचिव रामनारायण मिश्रा ने कहा कि ग्वालियर के एक हजार बिस्तर वाले हास्पिटल का नाम शहीद चंद्रशेखर आजाद के नाम पर रखा जाए। वे आजाद जयंती पर रखे गए कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा शहीद चंद्रशेखर आजाद जी का ग्वालियर में प्रवास रहा है और वह मध्यप्रदेश के निवासी थे। मांग करने वालों में सर्व ब्राह्मण महासंघ के प्रकाश नारायण शर्मा, राजीव दीक्षित, किशन मुदगल, वासुदेव शर्मा, कौशल वाजपेयी, जगदीश प्रसाद शर्मा एडवोकेट, शशिकांत दीक्षित और एसके शर्मा आदि शामिल हैं।