Gwalior CMHO resigns News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। शनिवार को खबर आई कि कलेक्टर की फटकार पर सीएमएचओ डॉ. मनीष शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। लेकिन इसके बाद सीएमएचओ से किसी की बात नहीं हुई। लेकिन बाद में कलेक्टर ने सफाई दी कि वे रविवार को अवकाश पर हैं और सोमवार से नई एनर्जी से काम करेंगे।
बताया जाता है कि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह की फटकार से नाराज सीएमएचओ ने शनिवार की शाम को इस्तीफा दे दिया। सीएमएचओ डा मनीष शर्मा ने इस्तीफा लिखकर अपने विभागीय अफसरों को दे दिया। जिसके बाद बाद यह खबर इंटरनेट मीडिया पर चलने लगी। सीएमएचओ से जब संपर्क करने का प्रयास किया तो उनका मोबाइल स्वीच ऑफ गया। हालांकि कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह का कहना था कि सीएमएचओ के इस्तीफा की खबर किसी ने इंटरनेट मीडिया पर झूठ मूठ चला दी है । जबकि मेरी सीएमएचओ से खुद बात हुई थी इस्तीफा जैसी कोई बात नहीं है।
गौरतलब है कि शनिवार की दोपहर में जनप्रतिनिधि और अफसराें की बैठक हुई। इसके बाद कलेक्टर टीकाकरण की स्थिति और आनलाइन फीडिंग की जानकारी लेने के लिए खुद कन्ट्रोल कमांड सेंटर जा पहुंचे। जहां पर दो कर्मचारी टीकाकरण को ऑन लाइन करने का काम कर रहे थे। ऑनलाइन फीडिंग की सुस्त चाल को देखते हुए कलेक्टर ने टीकाकरण अधिकारी और सीएमएचओ पर नाराजगी जताई ऐसा कुछ बोल दिया जो सीएमएचओ को ठीक नहीं लगा। इस कारण से सीएमएचओ ने अपने पद से स्तीफा लिखकर अपने कार्यालय में रख दिया और चार्ज डा बिंदु सिंघल को देते हुए वह घर निकल गए। इसके बाद सीएमएचओ का मोबाइल नंबर बंद आने लगा। इधर टीकाकरण को लेकर पिछले तीन दिन कलेक्टर किसी न किसी बात पर सीएमएचओ पर नाराजगी जता रहे थे। टीएल बैठक में भी सीएमएचओ को दूसरे की गलती पर नोटिस मिला था। यही सब बातों के चलते सीएमएचओ ने स्तीफा दे दिया।
बदली रणनीति-
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट रविवार को ग्वालियर आ रहे हैं क्योंकि अगले तीन दिन केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर रहेंगे। सीमएचओ के इस्तीफा से आइएमए और अन्य डाक्टरों के संगठन विरोध प्रदर्शन सिंधिया के समक्ष कर सकते हैं इस बात की आशंका काे लेकर स्थानीय मंत्री द्वारा हस्ताक्षेप किया गया और सीएमएचओ का स्तीफा वापस कराया गया।
इनका कहना है
टीकाकरण को लेकर ऊपर से दबाव है। टीकाकरण कितना भी हो जाए पर ऑनलाइन फीडिंग न हो तो किसी मतलब का नहीं। आनलाइन फीडिंग को लेकर कुछ कहा होगा। हालांकि सीएमएचओ से बात हुई स्तीफा जैसी कोई बात नहीं है। सीएमएचओ कल अवकाश पर है और सोमवार से वह नर्ह एनर्जी के साथ काम पर होंगे।
कौशलेन्द्र विक्रम सिंह , कलेक्टर