Gwalior cold news: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। प्रदेश सबसे ठंडा दिन ग्वालियर का रहा जहां पर पिछले चार दिन से कोल्ड-डे बना हुआ है। मौसम वैज्ञानिक एसएन साहू कहना है कि अगले दो दिन भी कोल्ड डे के आसार बने हुए है। इसके साथ ही गुरुवार को आसमान में बादल डेरा जमा सकते हैं, इससे बूंदाबांदी के आसार बन रहे है। लगातार चार दिन से कड़ाके की ठंड के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। अब बारिश और परेशानी बढ़ाने वाली है। हालात यह हैं कि पिछले चार दिन से लोग ठंड से बचने के लिए अपने घरों में है। गर्म कपड़े और अलाव ही ठंड से बचने का एक मात्र सहारा हैं। चार दिन से सूरज की एक किरण देखने को नहीं मिली और अगले दो दिन भी धूप ना खिलने के आसार बने हैं। ऐसे में चलने वाली हवाएं ठंड की तीव्रता को बढ़ा रही हैं। शीतकालीन अवकाश के चलते गुरुवार तक स्कूल भी बंद है। इससे बच्चे घर से बाहर निकलने से बचे हुए हैं। बुधवार की सुबह मध्यम घना कोहरा रहा, जिससे दृश्यता 800मीटर रही। कोहरा कम होने से दिन के तापमान में 0.2 डिग्री का अंतर आया और पिछले दिन से बढ़ गया, जबकि न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। बुधवार को अधिकतम तापमान 14.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में आद्रता 95 फीसद दर्ज की गई और हवा की रफ्तार करीब आठ से 10 किलोमीटर रही।
भूमध्य सागर से चलकर आ रही हवाएं अपने साथ नमी लेकर आ रही है। इनके कारण आसमान में बादल बन रहे हैं जो गुरुवार और शुक्रवार को बारिश करा सकते हैं। इसके साथ ही हरियाणा और राजस्थान के आसमान में डेढ़ किलोमीटर तक हवाओं का चक्रवात बना हुआ है। यही कारण है कि पूरे मध्य प्रदेश में मौसम विभाग बूंदाबांदी के आसार बता रहा है। दो दिन बाद जब पश्चिमी विक्षोभ का असर नहीं रहेगा तो बादल छंट जाएंगे और आसमान में धूप खिलेगी, जिससे ठंड से राहत मिलेगी।
31 दिसंबर को कोल्ड डे रहा था, इसके बाद लगातार कोल्ड डे बना हुआ है। उत्तर-पूर्वी हवाओं के आपस में टकराने से कोहरा बन रहा है। आसमान में हल्के बादल रहने से धूप नहीं खिल पा रही है। मौसम विभाग अब अगले दो दिन के लिए घना कोहरा रहने की संभावना जता रहा है। इससे साफ है कि अगले दो दिन भी कोल्ड डे रहने वाला है। मौसम विभाग के रिकार्ड में पहली बार लगातार छह दिन कोल्ड डे रहने वाला है। हालांकि इससे पूर्व कोल्ड-डे रहने का मौसम विभाग के पास कोई रिकार्ड उपलब्ध नहीं है।