ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि, Online Learner License। एक अप्रैल से नया वित्त वर्ष शुरू होने वाला है। परिवहन विभाग व बिजली कंपनी में एक अप्रैल से कई बदलाव होने जा रहे हैं। अब लर्निंग लाइसेंस घर बैठे आनलाइन बनवा सकते हैं। बिजली कंपनी में भी बिल आनलाइन ही जमा हो सकेगा। 10 किलो वाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को ई-मेल आैर वाट्सएप पर बिल मिलेगा।
60 फीसद प्रश्नों के देने होंगे सही उत्तर : परिवहन विभाग प्रदेश में एक अप्रैल से लर्निंग लाइसेंस की सेवा आनलाइन करने जा रहा है। 15 अप्रैल से डुप्लीकेट व लाइसेंस नवीनीकरण की सेवा आनलाइन शुरू होगी। लर्निंग लाइसेंस को आधार नंबर से जोड़ दिया है। आधार कार्ड के माध्यम से लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। लर्निंग लाइसेंस के लिए 60 फीसद सवालों के जवाब सही देने पर स्वत: लाइसेंस जनरेट हो जाएगा। आवेदक को परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाना होगा। उसके बाद आनलाइन सर्विस मेन्यु के अंतर्गत ड्राइविंग लाइसेंस सर्विस का चयन करना होगा। इसमें सारथी सर्विस पोर्टल के होम पेज पर जाना होगा। लर्निंग लाइसेंस का चयन करना होगा। आधार नंबर दर्ज करने के बाद मोबाइल पर ओटीपी(वन टाइम पासवर्ड) आएगा। ओटीपी दर्ज करने के बाद जानकारी भरनी होगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद लोगों को लर्निंग लाइसेंस के लिए आरटीओ कार्यालय नहीं जाना होगा।
कैश काउंटर बंद, आनलाइन जमा होगा बिल : बिजली कंपनी ने एक अप्रैल से अपने कैश काउंटर बंद कर दिए हैं। उपभोक्ता बिजली का बिल आनलाइन जमा कर सकते हैं। इसके अलावा एटीपी मशीन, पीओएस मशीन, एमपी आनलाइन, कामन सर्विस सेंटर पर नकद बिल का भुगतान कर सकते हैं। आनलाइन बिल जमा करने पर पांच से 20 रुपये की छूट मिलेगी। बिल जमा होने की तुरंत जानकारी मिलेगी। बिजली कंपनी के एप 'उपाय" के माध्यम से भी बिल जमा किया जा सकता है।
वाट्सएप व ई-मेल पर मिलेगा बिल : बिजली कंपनी एचटी (हाई टेंशन) उपभोक्ताओं की तर्ज पर अब 10 किलो वाट से अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को भी डिजिटल माध्यम से एक अप्रैल से बिजली का बिल भेजेगी। ई-मेल, वाट्सएप व मैसेज के माध्यय से बिल भेजा जाएगा। यदि उपभोक्ता चाहे तो बिल की हार्ड कापी भी मंगवा सकते हैं। आनलाइन बिल भेजने की व्यवस्था से उपभोक्ता को तत्काल बिल मिलेगा।
एक अप्रैल से ट्रेनों में रात में चार्जिंग प्वाइंट हो जाएंगे बंद : एक अप्रैल से ट्रेनों में रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक यात्री अपना मोबाइल और लैपटाप चार्ज नहीं कर सकेंगे। रेलवे बोर्ड की अनुशंसा पर इन चार्जिंग प्वाइंटों को रात में बंद करने का निर्णय लिया है। इसके पीछे तर्क दिया जा रहा है कि यह सब आगजनी की घटनाओं को कम करने के लिए किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड का मानना है कि रात में यात्री मोबाइल और लैपटाप चार्जिंग प्वाइंट पर लगाकर सो जाते हैं, जिसके कारण चार्जिंग प्वाइंट में ओवरहीट होने से आग लगने की घटनाएं हो जाती हैं।
फर्म्स एवं संस्थाओं के रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव ई-साइन से आनलाइन प्रस्तुत होंगे : रजिस्ट्रार, फर्म्स एवं संस्थाओं के अंतर्गत फर्म एवं संस्थाओं के प्रस्ताव पर अब आनलाइन ई-साइन की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है। यह प्रक्रिया एक अप्रैल से लागू होगी। रजिस्ट्रार आलोक नागर ने बताया कि एक अप्रैल 2021 से उक्त आनलाइन आवेदनों की प्रक्रिया में आंशिक रूप से संशोधन कर हार्ड कापी पर हस्ताक्षर करने के स्थान पर आनलाइन ई-साइन कर प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। ई-साइन से प्राप्त आवेदनों के आधार पर रजिस्ट्रेशन प्रमाण-पत्र आनलाइन जारी किया जाएगा। इस व्यवस्था से आवेदक रजिस्ट्रेशन प्रस्ताव अनुमोदन होने के बाद ई-साइन करके आनलाइन ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारी को प्रस्तुत कर सकेंगे और कार्यालय में हस्ताक्षरित हार्ड कापी प्रस्तुत करने की अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी।
आज से आनलाइन लिए जाएंगे विज्ञापन देयक : जनसंपर्क संचालनालय में एक अप्रैल से समस्त प्रकार के विज्ञापन देयकों के भुगतान की प्रणाली को आनलाइन किया जा रहा है। इस प्रक्रिया के तहत अब विभाग द्वारा जारी विज्ञापनों के देयक सिर्फ आनलाइन ही लिये जाएंगे। देयकों के बिल भी आनलाइन सिस्टम से ही जनरेट होंगे।