
- कंट्रोल कमांड सेंटर में बजेगा अलार्म, जीपीएस लोकेशन से होगी ट्रेकिंग
- होम आइसोलेट मरीजों की निगरानी के लिए स्मार्ट सिटी विकसित कराया नया एप
Gwalior Control command Center News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। घरों पर इलाज ले रहे कोरोना पाजिटिव मरीजों की निगरानी स्मार्ट सिटी के कंट्रोल एंड कमांड सेंटर से स्मार्ट कवच एप के जरिए की जाएगी। इसमें प्रत्येक संक्रमित मरीज का रिकॉर्ड रखने उनके मोबाइल को सेंटर के जीपीएस लोकेशन सिस्टम से जोड़ा जाएगा। इस ट्रेकिंग एप को मरीजों के मोबाइल में लोड किया जाएगा, जिसके बाद यदि वह घर या बफर जोन से बाहर निकलेगा तो कंट्रोल कमांड सेंटर में अलार्म बज जाएगा और मरीज की लोकेशन पता चल जाएगी। ऐसे मरीजों की सूचना तत्काल संबंधित थाने एवं इंसीडेंट कमांडर को दी जाएगी।
मार्च-अप्रैल माह में कोरोना महामारी ने फिर से विकराल रूप धारण कर लिया है। जिले में करोना के एक्टिव केस छह हजार से अधिक हो चुके हैं। इनमें से 60 प्रतिशत से अधिक मरीज अपने घरों पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। ऐसे में कई मरीज होम आइसोलेशन से बाहर निकल रहे हैं, जिनसे दूसरे लोगों को भी संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ गया है। इन मरीजों पर निगरानी रखने के लिए अब स्मार्ट सिटी सीईओ जयति सिंह ने आइटी टीम से यह ट्रेकिंग सिस्टम तैयार करवाया है। यह सिस्टम अभी ट्रायल पीरियड में है। जल्द ही ट्रायल पूरा होने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा।
ऐसे काम करेगा ट्रेकिंग सिस्टम
आगामी दो-तीन दिन में ही स्मार्ट कवच एप को गूगल प्लेस्टोर पर डाला जाएगा। इसके बाद सभी होम क्वारंटाइन संदिग्ध एवं होम आइसोलेट मरीजों के मोबाइल में इसे डाउनलोड करने के लिए कहा जाएगा। डाउनलोड होने के बाद व्यक्ति की लोकेशन ट्रेस कर ली जाएगी। साथ ही उसका 50 मीटर का बफर जोन भी बनाया जाएगा। इस जोन से जैसे ही मरीज बाहर निकलेगा तो कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में तत्काल अलार्म (मैसेज) पहुंच जाएगा। इसके बाद मरीज से संबंधित इंसीडेंट कमांडर और थाने को भी मैसेज पहुंचाया जाएगा। सेंटर से भी मरीज को फोन कर बफर जोन से बाहर निकलने की वजह पूछी जाएगी।
मेडिकल इमरजेंसी में मिलेगी मदद
होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे मरीजों की कई बार तबीयत खराब हो जाती है और वह बफर जोन से बाहर निकलता है। ऐसे में मरीज से बात करने पर उसकी तबीयत खराब होने का मैसेज संबंधित इंसीडेंट कमांडर को भेजा जाएगा। इंसीडेंट कमांडर मरीज को अस्पताल में भर्ती कराने में मदद करेंगे।
अभी भेज रहे हैं मैसेज
स्मार्ट कवच एप अभी ट्रायल पीरियड में है, इसकी जांच की जा रही है। ऐसे में लोगों को मैसेज के माध्यम से सिस्टम की लिंक भेजी जा रही है। रविवार को करीब 800 लोगों को यह लिंक भेजी गई, इसमें से 82 ने इसे स्टॉल कर लिया है। जिन लोगों को लिंक भेजी गई है वह सभी शनिवार को कोरोना पाजिटिव मरीजों की लिस्ट में शामिल थे।