- तीसरी लहर की तैयारी को लेकर संभागायुक्त ने आनलाइन और प्रभारी कलेक्टर ने कलेक्ट्रेट में ली समीक्षा बैठक
Gwalior corona Alert News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते अफसर अब अलर्ट मोड में आ गए हैं। जुलाई का महीना आ चला और संभावना भी इसी महीने से केस बढ़ने की है। यही वजह थी कि सोमवार को संभाग के आयुक्त आशीष सक्सेना ने आनलाइन अफसरों के साथ तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की तो प्रभारी कलेक्टर शिवम वर्मा भी कलेक्ट्रेट में अफसरों के साथ बैठे।
बैठक में तय किया गया कि अब इंसीडेंट कमांडर सैंपलिंग के साथ टीकाकरण की भी रोज मानीटरिंग करेंगे। सैंपलिंग टीम के साथ एक पुलिसकर्मी भी होगा और जहां पीक क्षेत्र व भीड़ ज्यादा, वहां सैंपलिंग रोज कराई जाएगी। आपदा प्रबंधन समूह के लोग जागरूकता अभियान मंे शामिल होंगे। तीसरी लहर से लड़ने के लिए जो तैयारियों की टाइम लाइन बनाई है,उसमें आधी ही तैयारी अभी हो सकी है।
शहर मंे 50 व ग्रामीण में 30 फीसद तैयारी: तीसरी लहर को लेकर 30 जून तक ग्वालियर जिले में 80 फीसद तैयारी हो जाना चाहिए थी, लेकिन सभी विभागों का समन्वय न होने से अभी आधी तैयारी ही हुई है। शहर मंे 50 फीसद तो ग्रामीण क्षेत्र मंे 30 फीसद ही स्थिति है। इन तैयारियों में बेड उपलब्धता, आक्सीजन प्रबंधन, स्टाफ और डाक्टर के साथ संसाधन यह सबसे अहम हैं।
प्रभारी कलेक्टर ने तय की आगे की रणनीति
1-कोविड जांच के लिए टीम बढ़ेंगी
जिले में अभी तक कोरोना की सैंपलिंग में सिर्फ औपचारिकता पूरी की जा रही थी। अब गांव से लेकर शहर में सैंपलिंग का कार्य किया जाएगा। इसके लिए टीमें बढ़ेंगी और टीमों के साथ प्रशासन-पुलिस का अमला भी रहेगा। इसकी रोज मानीटरिंग के लिए स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया है।
2- जहां लोग ज्यादा, वहां सैंपलिंग अधिक
शहर में कोविड जांच के दल सक्रिय रूप से कार्य करंेगे। अब रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सब्जी मंडी, फल मंडी के साथ-साथ प्रमुख बाजारों में भी कोविड-19 की जांच के लिए नियमित सैंपल लिए जाएंगे। सैंपलिंग के इस काम में संबंधित जोन के इंसीडेंट कमांडर निगाह रखेंगे और मदद भी कराएंगे।
3- गाइडलाइन पालन का माहौल बनेगा
पहले जिस तरह लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन कर रहे थे, उसी तरह फिर से माहौल बनाया जाएगा। इसके लिए जन जागरूकता का कार्य होंगे। जिला, ब्लाक, पंचायत व वार्ड स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह की बैठक हर सप्ताह होगी। मास्क, शारीरिक दूरी का लोग पालन करें, ऐसा माहौल बनाया जाएगा।
तैयारियां: कार्ययोजना पर तेज करंे काम, प्रस्ताव भेजें
बैठक में तीसरी लहर की संभावना को देखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्न्यन के लिए तैयार की गई कार्ययोजना के तहत कार्य तेजी से पूर्ण करने के निर्देश भी दिए गए। प्रभारी कलेक्टर ने कहा कि जिला मुख्यालय के जयारोग्य चिकित्सालय समूह, जिला चिकित्सालय मुरार, हजीरा हास्पिटल के साथ-साथ डबरा, भितरवार, मोहना में भी आक्सीजन प्लांट निर्माण का कार्य तेजी के साथ हो। चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ और उपकरणों की जो आवश्यकता है, उसका प्रस्ताव भेजने में देर न हो।
नर्सिंग कालेज में हांेंगे 100-100 बेड
शासकीय अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के लिए जो लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं उसका कार्य भी तेजी के साथ किया जाए। वर्मा ने कहा कि कालेजों में 100-100 बिस्तर आक्सीजन बेड तैयार करने का कार्य तेजी से पूरा किया जाए।
ग्रामीण के स्वास्थ्य केंद्रों पर पहुंचेंगे कंसंट्रेटर
ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उपलब्ध ऑक्सीजन कंसंट्रेटर को भी पीएचसी एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रखवाया जाए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ भी उपस्थित रहे।