ग्वालियर कोर्ट ने दी ट्रेन में डकैती व हत्या को अंजाम देने वाले आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा
विशेष सत्र न्यायालय ने 15 साल पहले आगरा झांसी पैसेंजर ट्रेन में लूट, डकैती व हत्या करने वाले पांच आरोपितों को आजीवन कारावास की सजासुनाईहै।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 10 Feb 2022 09:37:03 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Feb 2022 09:37:03 PM (IST)

ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। विशेष सत्र न्यायालय ने 15 साल पहले आगरा झांसी पैसेंजर ट्रेन में लूट, डकैती व हत्या करने वाले पांच आरोपितों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपितों ने अनंतपेठ रेलवे स्टेशन से पहले सनसनीखेज लूट डकैती और हत्या को अंजाम दिया था। इस मामले में एक आरोपी अब तक फरार है ।
अपर लोक अभियोजक सचिन अग्रवाल ने बताया कि टीकाराम, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र कोरी, दिनेश कुमार, संतोष कुशवाह, किसन सेन ने 30 नवंबर 2007 को आगरा से झांसी पैसेंजर में लूटपाट की। आरोपितों ने महिला यात्री राजकुमारी का मंगलसूत्र और पर्स छीन लिया। साथ में यात्रा कर रहे उसके पति राजकुमार कुशवाह ने जब इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने उसे कट्टे से गोली मार दी। यात्रियों की चीख-पुकार सुनकर ट्रेन में गश्त कर रहे रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के जवान भी पहुंच गए थे। जब जवानों ने बदमाशों को ललकारा तो बदमाशों ने पुलिस पर भी गोली चला दी। अंधेरे का लाभ उठाकर बदमाश जंगल में भाग गए। पुलिस ने इन बदमाशों की तलाश की तो उन्हें पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल राजकुमार कुशवाह ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। आरोपितों ने 3 लोगों के साथ लूटपाट थी। जीआरपी ने इस मामले में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इनमें संतोष जेल में बंद है जबकि टीकाराम दिनेश नरेंद्र और जितेंद्र जमानत पर थे।। कोर्ट ने टीकाराम, जितेंद्र सिंह, नरेंद्र कोरी, दिनेश कुमार, संतोष कुशवाह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और सजा काटने जेल भेज दिया। किसन सेन को फरार घोषित कर दिया।