- यूट्यूब चैनलों के बारे में पड़ताल कर संचालकों को गिरफ्तार किया जाएगा
- जांच में सायबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है
ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो को डाउनलोड करने के बाद एडिट कर अपने यूट्यूब चैनल और इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित करने वाले छह यूट्यूब चैनलों पर अभिभाषक अवधेश सिंह तोमर के आवेदन पर विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है।
दरअसल, कोर्ट की कार्रवाई को लाइव स्ट्रीमिंग के जरिए दिखाए जाने की शुरुआत हुई है। अभिभाषक तोमर ने बताया कि कोर्ट की लाइव स्ट्रीमिंग वीडियो को कोर्ट की अनुमति के बिना डाउनलोड कर उसे एडिट कर गलत कमेंट्स के साथ बहुप्रसारित किया जा रहा है। नियमानुसार वीडियो को कोर्ट की अनुमति के बगैर न तो डाउनलोड किया जा सकता है, न ही इसे इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया जा सकता है। लगातार इस तरह के मामले सामने आने पर छह यूट्यूब चैनल चिन्हित कर एफआइआर के लिए थाने में शिकायती आवेदन दिया गया। पुलिस ने इंडियन ला, लीगल अवेयरनैस, ला चक्र, बी अ जज, कोर्ट रूम, विपिन अग्यास एडवोकेट यूट्यूब चैनल शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है इन यूट्यूब चैनलों के बारे में पड़ताल कर संचालकों को गिरफ्तार किया जाएगा। जांच में सायबर सेल का भी सहयोग लिया जा रहा है।
घर के बाहर रखी स्कूटी में बदमाश ने लगाई आग
गिरवाई इलाके में एक बदमाश ने स्कूटी में आग लगा दी। युवक की स्कूटी रात में बाहर खड़ी हुई थी, तभी अज्ञात बदमाश आया और आग लगाकर भाग गया। इस मामले में गिरवाई पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। सिकंदर कंपू स्थित श्रीकृष्ण कालोनी के रहने वाले अजय सोनी ने अपनी स्कूटी घर के बाहर खड़ी कर रखी थी। अज्ञात बदमाश आया और आग लगाकर भाग गया। जब आग की लपटें उठी तब उन्हें पता लगा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। गिरवाई पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।