Gwalior Court News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। न्यायिक मजिस्ट्रेट ने उस मामले में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है, जिसमें प्रदीप वर्मा ने फर्जी पत्र जारी करने के मामले में केस दर्ज करने की मांग की है। कोर्ट ने स्पष्ट किया है कि इंदरगंज थाना प्रभारी को दो बार सूचना पत्र जारी हो चुका है। इसके बाद भी स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं की है न ही आवेदन पर जांच के संबंध में कोई जवाब आया है। ईओडब्ल्यू ने नगर निगम के पूर्व सिटी प्लानर प्रदीप वर्मा को रंगे हाथ रिश्वत लेते पकड़ा था। इस मामले में एक पत्र नगर निगम से जारी किया गया था। इसको लेकर प्रदीप वर्मा ने इंदरगंज थाने में आवेदन दिया था कि निगम से कोई पत्र जारी नहीं किया। किसी अधिकारी ने फर्जी पत्र बनाकर भेजा है। इसलिए उसके खिलाफ केस दर्ज किया जाए। पुलिस ने आवेदन पर सुनवाई नहीं की तो न्यायालय में परिवाद दायर किया है। अधिवक्ता अवधेश सिंह तोमर ने बताया कि इंदरगंज थाना प्रभारी स्टेटस रिपोर्ट पेश नहीं कर रहे हैं, जिसके चलते कोर्ट ने एडीजी को पत्र लिखा है।
युवती के विवाह में दिया गृहस्थी का सामान
ग्वालियर। जैन मिलन महिला फालका बाजार शाखा, पंजाबी समाज महिला मित्र मंडल व रोटरी क्लब ने कमजोर वर्ग की युवती की शादी में उपहार स्वरूप देने के लिए घर-गृहस्थी के साथ अन्य सामान भी उपलब्ध कराया। पिछले 15 वर्ष से तीनों संस्थाएं मिलकर यह कार्य कर रही हैं। कार्यक्रम में महिला पदाधिकारियों ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हर युवती के विवाह को लेकर सतरंगी सपने होते हैं। कमजोर वर्गों की युवतियों के इन्हीं सपनों को हम लोगा पूरा करने का प्रयास करते हैं। इस अवसर पर संगीता जैन, प्रीति जैन, सोनल जैन, हिमांशु अमरपुरी व मीना मिड्ढा, सुमन मदान, मीता बत्रा, जसवीर कौर, मीना शर्मा, नीतू शर्मा, रजनी शर्मा, निर्मल जैन, रेखा जैन सहित अन्य महिला सदस्य उपस्थित थीं।