छह जनवरी को किशोरी और उसके पिता को पहुंचना है मेडिकल कालेज
Gwalior Court News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। 31 सप्ताह की गर्भवती 16 वर्षीय किशोरी का प्रसव जयारोग्य अस्पताल की गायनिक विभाग की एचओडी डा.वृंदा जोशी की देखरेख में होगा। हाईकोर्ट के निर्देश पर जीआरएमसी डीन ने डाक्टरों की टीम गठित की। यह टीम डा.वृदां जोशी के नेतृत्व में प्रसव करेगी। हाईकोर्ट ने छह जनवरी को नाबालिग और उसके पिता को मेडिकल कालेज पहुंचने के निर्देश दिए हैं। गर्भवती किशोरी का पहले मेडिकल परीक्षण होगा, फिर प्रसव को लेकर डाक्टर आपस में चर्चा करेंगे।
दरअसल गुना की रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी के साथ शादीशुदा मौसेरे भाई ने दुष्कर्म किया था। किशोरी गर्भवती हो गई। जब पता लगा तब उसे करीब 30 सप्ताह का गर्भ था। वर्तमान में किशोरी को 31 सप्ताह का गर्भ है। किशोरी के पिता ने कोर्ट में याचिका लगाकर बेटी के गर्भपात की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने मेडिकल बोर्ड से इस मामले में राय मांगी तो सामने आया कि 30 सप्ताह का गर्भ होने के चलते गर्भपात नहीं किया जा सकता। मेडिकल बोर्ड की राय सामने आने के बाद डीन को सुरक्षित प्रसव कराने के लिए अनुभवी डाक्टरों की टीम गठित करने के निर्देश दिए। जयारोग्य अस्पताल के अधीक्षक डा.आरकेएस धाकड़ ने बताया कि गायनिक विभाग की एचओडी डा.वृंदा जोशी के नेतृत्व में बाल एवं शिशु रोग विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर और गायनिक विभाग के विशेषज्ञ डाक्टर प्रसव कराएंगे। किशोरी के अस्पताल पहुंचने पर उसका परीक्षण किया जाएगा।
इंदौर के होने वाले प्रवासी भारतीय सम्मेलन में शामिल होने आइआइटीटीएम का दल रवाना
भारतीय यात्रा एवं प्रबंधन संस्थान के 50 विद्यार्थियों का दल को इंदौर में आठ जनवरी से शुरू होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट व प्रवासी भारतीय सम्मेलन में मेहमानों का प्रबंधन संभालेगा। इसके लिए विद्यार्थी गुरुवार को रवाना हो चुके हैं। दरअसल मप्र टूरिज्म ने आइआइटीटीएम को इस ग्लोबल मीट में आने वाले मेहमानों की पूरी देखरेख की जिम्मेदारी सौंपी है। डायरेक्टर प्रो. आलोक शर्मा ने बताया संस्थान की ओर से एमबीए और बीबीए टूरिज्म के विद्यार्थी इंदौर गए हैं। इंदौर पहुंचने के बाद उन्हें विशेष ट्रेनिंग दी जाएगी।उन्हें मेहमानों को पिक एंड ड्राप, उनके खाने पीने और सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रखना, टूर से पहले, टूर के दौरान और टूर के बाद की पूरी योजना की जानकारी देने की जिम्मेदारी सौंपी जाएगा। विद्यार्थी छह से 11 जनवरी तक इंदौर में रहेंगे। इसका उन्हें स्टायपेड, रहना-खाना और आने जाने का किराया एमपी टूरिज्म की ओर से दिया जाएगा।