- क्राईम ब्रांच व थाना थाटीपुर पुलिस की कार्रवाई।
- लखनऊ सुपर जियांट्स व देहली कैपीटल के मैच पर पर आनलाईन सट्टा खिला रहा था।
Gwalior cricket betting News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। क्रिकेट मैच पर सट्टा खिलाने वाले सटोरियों ने पुलिस से बचने के लिए तरीका बदल लिया है। वे अब एक जगह गद्दी लगाकर सट्टा नहीं खिला रहे हैं, बल्कि उन्होंने नया तरीका इजाद किया है। ऐसे ही अनूठे तरीके से आइपीएल मैच पर सट्टा लगवाने वाले सटोरियाें को पुलिस ने दबोचा है। आरोपित बाइक पर लखनऊ व दिल्ली के बीच चल रहे मैच पर आनलाइन सट्टा लगा रहा था, तभी पुलिस ने उसे दबोच लिया है। आरोपित के पास से पुलिस को 28 हजार से अधिक रकम व मोबाइल बरामद हुए हैं।
थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता एवं थाना प्रभारी थाटीपुर पंकज त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान भूतेश्वर मंदिर के पास तृप्ती नगर में कार्रवाई हेतु भेजा गया। पुलिस टीम को नदी किनारे, कच्ची रोड पर भूतेश्वर मंदिर के पास एक व्यक्ति काले रंग की मोटर सायकिल लिए खड़ा दिखा, जो मोबाइल पर बात कर रहा था। पुलिस टीम को देखकर उसने भागने का प्रयास किया। जिसे पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसकी जेब में एक मोबाइल तथा 28,200 रुपये नगद मिले। पुलिस टीम द्वारा मोबाइल चैक करने पर उसमें सट्टा खिलाने की वेबसाईट खुली मिली। जिसके माध्यम से आरोपित आइपीएल क्रिकेट पर आनलाईन सट्टा खिला रहा था। वेबसाईट में लखनऊ सुपर जियांट्स व देहली कैपीटल का मैच चलना पाया गया। पकड़े गए सटोरिए के खिलाफ थाना थाटीपुर में पब्लिक गैंबलिंग एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया है। आरोपित को पकड़ने वाली टीम में थाना प्रभारी क्राईम ब्रांच निरीक्षक दामोदर गुप्ता, थाना प्रभारी थाटीपुर निरीक्षक पंकज त्यागी, उनि अंकिता भार्गव, क्राईम ब्रांच की टीम के प्रधान आरक्षक अर्चना कंसाना, आरक्षक रूपेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, थाना थाटीपुर के सउनि जानकीलाल, आरक्षक रंजीत गुर्जर, आकाश तोमर, की सराहनीय भूमिका रही।