Gwalior cricket betting News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) शहर के पाश इलाके सिटी सेंटर में फ्लैट किराये पर लेकर क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाने वाले छह आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा है। यह बुकी अलग-अलग सट्टे की साइट से लिंक लेकर सट्टा लगवा रहे थे। इनके पास से 29 हजार रुपये नकद, 12 मोबाइल और करीब दो करोड़ रुपये का हिसाब मिला है। इनके ग्वालियर और चंबल अंचल के जिलों में 500 से ज्यादा ग्राहक हैं, जिन्हें आनलाइन सट्टा खिलवा रहे थे। इस मामले में दो खाईबाजों का नाम सामने आया है।
इन पर भी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। अभी खाईबाज नहीं पकड़े गए हैं। आइपीएल सीजन-16 में इस बार सट्टेबाजों पर कार्रवाई पिछले साल की तुलना में कम हुई थी। इसे लेकर एसएसपी राजेश सिंह चंदेल ने तीन दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए थे। अब पुलिस अलर्ट हो गई है। एएसपी राजेश दंडोतिया को सूचना मिली थी कि बलवंत नगर स्थित अपार्टमेंट में किराये से फ्लैट लेकर मुरैना के रहने वाले सट्टेबाज क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवा रहे हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के डीएसपी शियाज केएम, क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, एएसआइ राजीव सोलंकी और उनकी टीम को पड़ताल में लगाया। दो टीमें बनाई गई। टीमों ने फ्लैट पर दबिश दी और यहां से छह एजेंटों को पकड़ा गया। इनके पास से जो मोबाइल मिले, उनमें 500 से ज्यादा क्लाइंट आइडी मिली हैं। यह लोग बेटगुरु, डैशबोर्ड, एक्ससब, सुपर, जेएमओ साइट से लिंक लेकर सट्टा लगवा रहे थे। खाईबाजों का नाम सतेंद्र जैन और रोहित शर्मा है। इन्होंने एजेंटों को लिंक उपलब्ध करवाई थी, जो एजेंट हैं, उनके नाम मयंक, बृजेश, रामजीत, प्रदीप, गौरव और सौरभ हैं। इन पर एफआइआर दर्ज की गई है।