Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। बीती रात मुरार थाना क्षेत्र के श्रृंगार नगर इलाके में मंदिर के बाहर हथियार से लैस होकर आधी रात में बड़ागांव स्थित होटल पर लूट की योजना को अंजाम देने से पहले ही थाना मुरार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। मुखबिर से सूचना मिलते ही मुरार पुलिस ने बताए गए स्थान को बेराबंदी कर तीन बदमाशों को हथियारों के साथ तीन बाइकों के साथ धर दबोचा। जबकि उनके दो साथी अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भागने में सफल हो गए। थाना मुरार पुलिस ने तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर उनसे शहर में बीते दिनों हुई अन्य लूट की घटनाओं को लेकर पूछताछ शुरू करने के साथ ही फरार हुए दोनों आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
मुरार थाना टीआई शैलेन्द्र भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात मुखबिर से पिन-प्वाइंट सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मुरार थाना क्षेत्र के जद में आने वाले शृंगार नगर स्थित मंदिर पर एकत्रित होकर बड़गांव स्थित होटल हंसराज पर लूट की योजना का तानाबाना बुन रहे हैं। मुखबिर से सूचना मिलते ही टीआई भार्गव मौके पर पहुंचे और मुखबिर द्वारा बताए गए मंदिर की चारों ओर से घेराबंदी कर बदमाशों को घेर लिया। पुलिस से घिरा देख दो बदमाश रात के अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से भाग निकले।
कट्टा, चाकू व अन्य हथियारों से थे लैस: पुलिस ने घेराबंदी कर तीन बदमाश गोलू उर्फ मनीष उर्फ गौरा पुत्र सुखराम जाटव निवासी हाथीखाना मुरार, रवि उर्फ गौरा श्रीवास पुत्र मुकेश श्रीवास निवासी एमएव चौराहा मुरार व शिवम पुत्र किशन सिंह कुशवाह निवासी काशीपुर के कब्जे से दो देशी फटे चाकू व अन्य लूट में उपयोग आने वाला सामान सहित मौके से तीन मोटर बाइक भी बरामद की है। जबकि मौके से फरार हुए अजीत गुर्जर व कुलदीप गौड़ दोनों निवासी पारसेन की तलाश शुरू कर दी है। कई वारदातों का हो सकता है खुलासा पु लिस की मानें तो ये पांचों ही शातिर बदमाश हैं और इनके खिलाफ कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। गिरफ्तार किए गए तीनों बदमाशों से शहर व हाइवे पर बीते दिनों हुई वारदातों को खुलासा हो सकता है। पुलिस गिरफ्तार किए गए बदमाशों से पूछताछ करने में जुट गई है।