Gwalior Crime News: चेकिंग में पकड़ा, दिखाई हेकड़ी, निकला चोर
चेकिंग मेंपुलिस को हेकड़ी दिखा रहे युवक को जब पुलिस ने थाने भेज दिया तो उसकी हेकड़ी निकल गई।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Fri, 03 Sep 2021 05:37:00 PM (IST)
Updated Date: Fri, 03 Sep 2021 05:37:21 PM (IST)

- पुरानी छावनी पुलिस को मिली सफलता
Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। चेकिंग मेंपुलिस को हेकड़ी दिखा रहे युवक को जब पुलिस ने थाने भेज दिया तो उसकी हेकड़ी निकल गई। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो पता चला कि वह बाइक चोर है और जिस बाइक के साथ पकड़ा है वह भी चोरी की है। घटना पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के निरावली तिराहे की है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि उसके दो अन्य साथी पूर्व में पकड़े गए थे और उनसे चोरी के करीब एक दर्जन वाहन बरामद हुए थे पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि बीते रोज एसआई अजय सिंह सिकरवार प्रधानआरक्षक ओकेश तोमर,मदन उदेनिया, आरक्षकरवि कुशवाह, विष्णुनेतराम, चेकिंग के लिए निरावली रवाना किया था। पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की तो एक युवक मुरैना की तरफ से पेशनप्रो बाइक से आता दिखाई दिया। उसे पुलिस कर्मियों ने रोका तो उसने दस्तावेज घर भूलना बताया। पुलिसकर्मियों ने दस्तावेज मंगाने को कहा तोवह एक राजनैतिक दल का कार्यकर्ता बताते हुए पुलिस कर्मियों पर हेकड़ी दिखाने लगा। काफी देर तक हेकड़ी दिखाने पर एसआई अजय सिंह बाइक को जब्त कर थाने पहुंचा दिया और युवक को भी पुलिस कर्मियों की मदद से थाने पहुंचा दिया। थाने पर मांगने थाने पहुंचने पर युवक माफी मांगने लगा। उसने अपना नाम कालू कुशवाह बताया और बाइक चोरी की बताई। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस जांच में पता चला है कि इसके साथ बाइकचोरी करने वाले दो चोरों शाहिद लंगड़ा व शान मोहम्मद को कुछ समय पूर्वपुलिस ने पकड़ा था और उनसे चोरी की दस बाइकें बरामद की थी।