Gwalior Crime News: ग्वालियर (नप्र)। इलेक्ट्रिकल व्हीकल चार्जिंग स्टेशन पर विवाद के दौरान एक सिरफिरे युवक ने तेजाब फेंक दिए। इससे स्टेशन संचालक और दूसरी गाड़ी का ड्राइवर झुलस गया। इनके हाथ पर तेजाब गिरा है। यह घटना हजीरा क्षेत्र की है।
हजीरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि राधा विहार कालोनी में रहने वाला मनीष गोले बीते रोज तोमर चार्जिंग स्टेशन पर अपना इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्ज करवाने पहुंचा था। यहां आशीष अग्रवाल पहले से मौजूद था। आशीष ने स्टेशन संचालक बृजेंद्र तोमर पर बैट्री चोरी का आरोप लगाया। इसी को लेकर विवाद हो रहा था। मनीष बीच बचाव करने लगा। तभी आशीष ने बोतल में भरा तेजाब फेंक दिया। जिसकी बूंदे मनीष और बृजेंद्र पर आकर गिरी। दोनों इससे झुलस गए। तेजाब फेंककर वह भाग गया।
थरेट पुलिस ने बस स्टैंड से पकड़ा स्थाई वारंटी
थरेट पुलिस ने फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी विजय लोधी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर आरोपित ह्रदेश शर्मा पुत्र राम अवतार शर्मा निवासी भोवई बुजुर्ग को थरेट बस स्टैंड से गिरफ्तार किया गया है। आरोपित काफी लंबे समय से फरार चल रहा था। ग्वालियर न्यायालय ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। पुलिस ने आरोपित को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।
एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार
थाना भगुवापुरा पुलिस ने रामपुरा खुर्द में जुआ फड़ पर दविश देकर वहां से 25 हजार 800 रुपये नगदी व एक ताश की गड्डी जप्त की। इस दौरान पुलिस ने एक दर्जन जुआरियों को भी गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि पुलिस दविश में लाल जाटव, दीपक रामलला रजक निवासीगण ग्राम रामपुरा खुर्द, शैलेंद्र मोहर कुशवाह मलियापुरा, गंगा बनवारी राजपूत भगुवापुरा, मनोज खुशीराम ओझा भगुवापुरा, मनीराम, जगदीश कुशवाह आिद पकड़े गए।
Posted By: anil tomar
- Font Size
- Close