Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास स्वर्ण रेखा पुल के रेलवे ट्रैक पर राजेश सोनी का शव शनिवार की शाम मिला है। रोजेश सोनी शराब सिंडिकेट में नौकरी करता था। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि राजेश आबकारी विभाग की टीम को लेकर जलालपुर व उसके आसपास के गांवों में अवैध शराब पकड़वाने गया था। लौटते समय पुल पर पीछे से ट्रेन ने उसको टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को ट्रैक पर कच्ची शराब से भरी एक प्लास्टिक की कट्टी व एक आधी कट्टी मिली है। हादसे के बाद आबकारी विभाग की टीम मौके से गायब हो गई। पुलिस ने पड़ताल के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव को भी मौके पर बुलाया।
पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि शाम करीब पांच बजे सूचना मिली कि तलवार वाले हनुमान मंदिर के पास स्वर्ण रेखा पुल के रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव बुरी तरह से क्षत-विक्षित हालत में पड़ा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी निगरानी में लिया। युवक के शव की मौके पर ही राजेश सोनी निवासी कमल सिंह का बाग के रूप में पहचान हो गई। राजेश के घरवाले भी मौके पर पहुंच गए। शव की पहचान होने के बाद फोरेंसिक एक्सपर्ट अखिलेश भार्गव की मदद से पड़ताल की गई।
यह तस्वीर सामने आईः घरवालों ने पुलिस को बताया कि राजेश सोनी शराब सिंडिकेट में नौकरी करता है। शनिवार को आबकारी विभाग की टीम के साथ जलालपुर व उसके आसपास के गांव में बिकने वाली अवैध शराब को पकड़वाने के लिए गया था। यह टीम वापस लौट रही थी, जब्त शराब की दो कट्टी राजेश के हाथ में थी। यह लोग रेलवे ट्रैक से निकलकर हाइवे पर जा रहे थे। पुल नीचा होने के कारण ट्रेन के नजदीक आने पर पता चलता है। राजेश सोनी के पीछे ट्रेन आ गई। उसने दौड़ लगाकर पुल को पार करके अपनी जान बचाने का प्रयास किया, लेकिन कामयाब नहीं हो पाया। पीछे से ट्रेन की टक्कर लगने से वह 60 फीट दूर उछलकर खंबे से टकराकर गिर गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
आबकारी विभाग की टीम मौके से भागीः टीआइ सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि मौके पर आबकारी विभाग का कोई अधिकारी व कर्मचारी नहीं मिला है। इसलिए आशंका है कि सिंडिकेट के कर्मचारी के ट्रेन से टकराने के बाद इस टीम के सदस्य पुलिस को बगैर सूचना दिए गायब हो गए। पुरानी छावनी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए डेड हाउस पहुंचा दिया है। पुलिस हादसे की पड़ताल कर रही है।