Gwalior Crime News: ग्वालियर/ भोपाल (नईदुनिया प्रतिनिधि)। मप्र औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग की प्रबंधक रानी शर्मा द्वारा आत्महत्या करने का कारण उनके पिता वेद राम शर्मा ने विभागीय प्रताड़ना बताया है। उन्होंने विभाग के प्रमुख सचिव और उनके सहयोगियों पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटी कार्यस्थल पर प्रताड़ना से इतना परेशान हो गई थी कि उसने खुदकुशी जैसा कदम उठा लिया। यह आरोप उन्होंने मंगलवार को ग्वालियर में बेटी के अंतिम संस्कार के बाद नईदुनिया से फोन पर चर्चा में लगाए।उन्होंने बताया कि बेटी प्रताड़ना के चलते पिछले 10 दिन खाना भी नहीं खा रही थी। यह जानकारी मिलने पर ही उसकी मां को भोपाल उसके पास भेजा गया था। चार दिन पहले वे स्वयं भोपाल आए थे और बेटी को नौकरी छोड़ देने व परेशान नहीं होने के लिए समझाया था।
बता दें कि मूलत: ग्वालियर के आनंद नगर की रहने वालीं 27 वर्षीय रानी शर्मा शाहपुरा के अर्बन लाइन में पांचवीं मंजिल पर रह रही थीं। सोमवार सुबह पांच बजे रानी ने बालकनी से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मामले में शाहपुरा थाना पुलिस ने घटना के दूसरे दिन रानी शर्मा के कार्यालय में पहुंचकर उनके सहकर्मियों से पूछताछ की। फिलहाल कोई अहम जानकारी नहीं मिल पाई है।
मां ने हाथ पकड़ लिया था पर बचा नहीं सकीः रानी शर्मा को बालकनी से कूदते समय उनकी मां ने देख लिया था। उन्होंने बेटी को रोकने की काफी कोशिश की। बेटी ने छलांग लगाई तो मां ने बेटी का हाथ पकड़ लिया था, लेकिन काफी देर तक मां उसका वजन झेल न सकी और रानी पांचवीं मंजिल से सीधे नीचे आकर गिरी।
31 हजार का डीजल भरवाकर भागे युवकः पुरानी छावनी में 31 हजार रुपये का डीजल डलवाने के बाद दो युवक भाग निकले। इस मामले में पुरानी छावनी पुलिस ने एफआइआर दर्ज की है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। पुरानी छावनी थाना प्रभारी सुधीर सिंह कुशवाह ने बताया कि रात में दो युवक ट्रक से आए थे। इन लोगों ने बड़े-बड़े ड्रमों में 31 हजार रुपये का डीजल भराया और इसके बाद भाग निकले।