Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। महाराजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहादुरपुर गांव में चुनावी रंजिश पर झगड़ा हो गया। चुनावी रंजिश में एक युवक की मारपीट की गई और हमला करने वाले गोलियां चलाकर भाग गए। इस मामले में महाराजपुरा थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। बहादुरपुर गांव में रहने वाले कल्लू किरार ने भाजपा प्रत्याशी का समर्थन विधानसभा चुनाव में किया था। इस पर पूरन गुर्जर, भूरा गुर्जर, आदिराम गुर्जर ने उसे घेर लिया। उसकी मारपीट की और गोलियां चलाकर भाग गए। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है।
दबंगाें ने फसल नष्ट की, एफआइआर दर्ज
घाटीगांव इलाके में दबंगों ने गरीब किसान की फसल नष्ट कर दी। उसकी मारपीट भी की। भंवरपुरा में बालकराम गुर्जर खेती कर रहा है। उसने बटाई पर जमीन ले रखी है। उसकी जमीन पर एंदल गुर्जर, जसरथ गुर्जर, होतम गुर्जर, नवाब, भूपेंद्र, राजेंद्र, मोहन, काशीराम, भूरा, धर्मवीर पहुंच गए। इन लोगों ने मारपीट की और फसल में कीटनाशक डालकर फसल नष्ट कर दी।
कमलाराजा अस्पताल में बच्चे की मौत को लेकर बीती रात हंगामा हो गया। हंगामे की सूचना मिलने पर कंपू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को समझाइश दी इसके बाद हंगामा शांत हुआ। दरअसल परिजन वेंटीलेटर हटाए जाने के कारण बच्चे की मौत होने का आरोप अस्पताल स्टाफ पर लगा रहे थे। हंगामे के दौरान जूनियर डाक्टर और परिजनों के बीच काफी बहस हुई। 12 वर्षीय अनमोल गुर्जर को सांप ने डस लिया था। परिजन मेहगांव से उसे इलाज के लिए कमलाराजा अस्पताल लेकर आए थे। गंभीर हालत होने के कारण उसे वेंटीलेटर पर रखा गया था। बच्चे की स्थिति में सुधार के चलते चिकित्सकों ने वेंटीलेटर हटाने का निर्णय लिया था। लेकिन कुछ घंटे बाद अनमोल की तबीयत बिगड़ गई और उसने दमतोड़ दिया। जिससे परिजन गुस्सा गए और हंगामा कर दिया।