Gwalior Crime News: सैनिक कार बाजार में गाड़ी खरीदने गए युवक के बैग से एक लाख रुपये चोरी
Gwalior Crime News: सैनिक कार बाजार पर गाड़ी खरीदने के लिए गए युवक के बैग से संदिग्ध परिस्थतियों में एक लाख रुपये चोरी चले गए।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 25 Feb 2021 07:30:00 PM (IST)
Updated Date: Thu, 25 Feb 2021 07:30:34 PM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। सैनिक कार बाजार (गोला का मंदिर) पर गाड़ी खरीदने के लिए गए नागेंद्र सिंह भदौरिया के बैग से संदिग्ध परिस्थतियों में एक लाख रुपये चोरी चले गए। फरियादी अपने साथ दो दोस्तों को भी गाड़ी खरीदने के लिए साथ में ले गए थे। नागेंद्र भदौरिया बैग से रुपये चोरी जाने का संदेह दोनों दोस्तों पर जताया है। शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला है कि इन लोग कार बाजार में जाने से पहले पार्टी भी की है। रुपये जाने की घटना 21 जनवरी की बताई गई है। अभी स्पष्ट रूप से यह नहीं जा सकता है कि रुपये बैग से चोरी गए या फिर गिर गए हैं। संदेहियों से पूछताछ कर वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है।
आदित्यपुरम निवासी नागेंद्र पुत्र वीरमणी भदौरिया 21 जनवरी को कार खरीदने के लिए गोला का मंदिर पर स्थित सैनिक कार बाजार में गए थे। उनके साथ अवनिश व राहुल थे। फरियादी ने लिखित शिकायत कर बताया कि उसके बैग से एक लाख रुपये चोरी चले गए। गोला का मंदिर थाना प्रभारी विनय शर्मा ने बताया कि फरियादी ने पहला संदेह कार खरीदने के लिए साथ गए दो दोस्तों पर जताया है। पुलिस ने जांच के बाद चोरी का मामला दर्ज कर लिया है। संदेही के रूप में दोनों दोस्त भी नामजद है। बैग से रुपये चोरी जाने की वास्तविकता का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। इसके अलावा कार बाजार के मालिक व कर्मचारियों को भी जांच केदायरे में रखा गया है। हालांकि अभी तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला है।