Gwalior Crime News ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। नाैकरी की तलाश में एक महिला की मुलाकात ग्वालियर के रहने वाले युवक से हुई। युवक ने उसे नौकरी देने के बहाने बुलाया और दुष्कर्म किया। इस मामले में पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। महिला ने इंटरनेट मीडिया पर नौकरी की पोस्ट देखी थी। इसके बाद फोन लगाया, तब उसकी बात फोन पर युवक से हुई। इसके बाद वह मिलने के लिए आई और युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपित का नाम गुलाब खटीक है। यह घटना पुरानी छावनी थाने की है। उधर पनिहार इलाके में रहने वाली 23 वर्षीय महिला के साथ बंटी यादव ने घर में घुसकर दुष्कर्म की कोशिश की। बंटी उसके घर में जबरन घुस गया। महिला के साथ जबरदस्ती की। जब महिला ने विरोध किया तो उसने मारपीट कर दी।
चार सूत्रीय मांगों को लेकर आयुर्वेद छात्रों का आंदोलन तीव्र होता जा रहा है। प्रदेश भर में चल रहा आन्दोलन के चलते स्वास्थ्य व्यवस्थाएं प्रभावित हो रही है। मरीजों को ठीक से अस्पताल में उपचार नहीं मिल पा रहा है। मांगों को लेकर छात्र भूख हड़ताल पर बैठ चुके हैं। लेकिन 24 घंटे बाद भी शासन प्रशासन ने इन छात्रों की सुध नहीं ली है। आमरण भूख हड़ताल पर बैठे डा सूरज शुक्ला, ऋषिराज मीना , माधव मुजाल्दे , एवं हरेंद्र सिंह भदौरिया का कहा है कि जबतक शासन उनकी मांगों को पूरा नहीं करती वह इसी तरह से बैठे रहेंगे। यदि अधिकार पाने के लिए जान की आहुति देनी पड़े तो देंगे।चिकित्सकों द्वारा छात्रों की स्वास्थ्य जांच निरन्तर की जा रही है जिसमे छात्रों का स्वास्थ्य गंभीर बताया है ।हालांकि डायरेक्टोरेट से वाट्सएप के माध्यम से छात्रों की मांगो के लिए प्रतिक्रिया दी जा रही है परंतु कोई लिखित एवं संतोषजनक प्रतिक्रिया नही दी गई।छात्र प्रतिनिधि हरेंद्र सिंह भदौरिया का कहना है की भूख हड़ताल पर बैठे छात्रों को कुछ भी होने पर उसका जिम्मेदार शासन प्रशासन होगा एवं मांगे जल्द पूरी नहीं की गई तो दिनांक 3 अक्टूबर से अधिक संख्या में छात्र आमरण भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे । साथ ही यह भी बताया कि मांगे ना मानने पर प्रदेश के समस्त छात्र आमरण भूख हड़ताल करेंगे ।