Gwalior Crime News: जाेगेंद्र सेन, ग्वालियर नईदुनिया। जिले के बालीवॉल के स्टार खिलाड़ी देवेंद्र भदौरिया उर्फ नेता को हजीरा थाना पुलिस ने बुधवार की रात को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। स्टेट लेवल पर खेल चुके देवेंद्र ने गलत संगत में पड़कर स्मैक का एक कश क्या लिया, उसका खेल के मैदान से हमेशा के लिए नाता टूट गया। अब झाड़ियों व खंडहरों में बैठकर स्मैक का नशा करता है। स्मैक की व्यवस्था करने के लिए अवैध शराब बेचता है और लोगों को धमकाकर रंगदारी वसूलता है। अब तक हजीरा थाने में ही देवेंद्र के खिलाफ 12 आपराधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। आरोपित एक बार स्मैक बेचते हुए भी पकड़ा जा चुका है।
हजीरा थाना प्रभारी आलोक सिंह परिहार ने बताया कि बुधवार की रात को सूचना मिली थी कि बिरला नगर लाइन नंबर-1 निवासी देवेंद्र उर्फ नेता (30वर्ष) पुत्र राजेंद्र सिंह भदौरिया अवैध शराब सप्लाई करने के लिए जा रहा है। बिरला नगर श्याम खाटू के मंदिर के पास संदेही की तलाश में एसआइ आनंद कुमार व एएसआइ शैलेंद्र सिंह चौहान की टीम को लगाया गया। रात में देवेंद्र को पांच लीटर की कट्टी के साथ पकड़ा। कट्टी खोलकर देखने पर उसमें पांच लीटर कच्ची शराब निकली।
देवेंद्र भविष्य का खिलाड़ी थाः देवेंद्र का अतीत काफी प्रेरणादायक रहा है। वर्तमान लोग उसे नफरत भरी दृष्टि देखते हैं। जब देवेंद्र घर में मेडल व ट्राफी लेकर पहुंचने पर घरवालों का नहीं मोहल्ले के लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता था। लोग कहते थे कि देवेंद्र के कारण इस मोहल्ले को नई पहचान मिलेगी। जब पुलिस देवेंद्र को तलाशती हुई उसके घर पहुंचती है, तो लोगों का माथा शर्म से झुक जाता है। घरवालों के लिए देवेंद्र आज बोझ है तो मोहल्ले के लोग उसे सामने देखकर किनारा कर लेते हैं। नाते-रिश्तेदार उसे घर में बैठाकर पानी पिलाना तक पसंद नहीं करते हैंं। देवेंद्र पुलिस से कहता है कि वह स्मैक छोड़ना चाहता है, लेकिन उसे किसी का सहयोग नहीं मिलता है। हर कोई उससे अब नफरत करता है। इसलिए वह स्मैक के साथ अपराध के दल-दल में धंसता जा रहा है।