
Gwalior Crime News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वन माफिया का खौफ जंगल में बढ़ता जा रहा है। वन माफिया ने एक दुस्साहसिक घटना को अंजाम देकर एक बार फिर जंगल की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। वन विभाग की टीम ने माफिया को पकड़ा था। ये लोग पेड़ काटकर ले जा रहा था। जब इसे पकड़कर वन विभाग की चौकी पर लेकर पहुंचे तो यहां इनके अन्य साथी व स्वजन आ गए। उन्होंने वन विभाग की चौकी को घेरा, वन रक्षकों के साथ झूमाझटकी की और आरोपित को छुड़ा ले गए। यह घटना आरोन क्षेत्र की है। आरोन थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर ली है। एक आरोपित को पकड़ भी लिया है। वन विभाग पर हमले का यह पहला मामला नहीं है।
आरोन थाना प्रभारी अभिनव शर्मा ने बताया कि सतीश सविता आरोन वन क्षेत्र की करही चौकी पर तैनात है। वह अपने साथी वन रक्षक लोकमन और राजीव सिंह के साथ गश्त पर निकला था। इसी दौरान जंगल से पेड़ काटकर ले जा रहे लोगों को घेर लिया। यहां वीरू सिंह को पकड़ लिया। उसे लेकर चौकी पहुंचे। कुछ ही देर में वीरू के अन्य साथी और स्वजन आ गए। इन लोगों ने वन विभाग के अमले पर ही हमला कर दिया और आरोपित को छुड़ा ले गए। इसके बाद वन विभाग की टीम ने पुलिस को सूचना दी। आरोन थाने में एफआइआर दर्ज करवाई। थाना प्रभारी शर्मा ने बताया कि एक आरोपित पकड़ा गया है।
गिरवाई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अजयपुर में भी नगर निगम के अमले पर पथराव हो गया। निगम अमला सरकारी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंचा था। यहां रहने वाले दुर्गा प्रसाद कुशवाह ने रास्ते की जमीन ही घेर रखी है। यहां से अतिक्रमण हटाने के लिए जब अमला पहुंचा तो दुर्गा प्रसाद कुशवाह ने हमला कर दिया। अतिक्रमण को लेकर पड़ोस में रहने वाले बद्रीप्रसाद कुशवाह ने कई बार शिकायत की है। जब दुर्गाप्रसाद ने पथराव किया तो बद्रीप्रसाद की ओर से भी पथराव हुआ। इस मामले में गिरवाई थाना पुलिस ने दुर्गाप्रसाद पर एफआइआर दर्ज कर ली है।