Gwalior Crime News: रेलवे ट्रैक पर टूटी पटरी रखकर हाेटल में खाना खाने पहुंचे बदमाश, आरपीएफ पकड़ने आई ताे किया हमला, एसआइ घायल
रेलवे ट्रैक पर टूटी हुई पटरी को रखकर यातायात बाधित करने वाले आरोपितों को पकड़ने गई आरपीएफ पर आरोपितों ने हमला कर दिया।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Fri, 20 Aug 2021 10:57:53 AM (IST)
Updated Date: Fri, 20 Aug 2021 10:57:53 AM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रेलवे ट्रैक पर टूटी हुई पटरी को रखकर यातायात बाधित करने वाले आरोपितों को पकड़ने गई आरपीएफ पर आरोपितों ने हमला कर दिया। इसमें आरपीएफ का एसआइ सहित अन्य सिपाही घायल हुए हैं। आरपीएफ ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। साथ ही एक आरोपित को पकड़ लिया है। आंतरी और कल्याणी के बीच रेलवे ट्रैक पर विगत दिनों बंटी गुर्जर, शेबू गुर्जर, करतार गुर्जर, लवकुश गुर्जर और बंटी बघेल ने पटरी का टुकड़ा रख दिया था। इसके चलते एक ट्रेन भी इस टुकड़े से टकराई थी। इसकी सूचना आरपीएफ को दी गई। आरोपितों को पकड़ने के लिए आरपीएफ के जवान टेकनपुर में श्रीराम ढाबे पर पहुंचे, यहां आरोपित खाना खा रहे थे। आरपीएफ को देखकर आरोपितों ने लाठियों से हमला कर दिया। जिसमें एसआइ के हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।
रक्षाबंधन मनाने आई बालिका की नदी में डूबने से मौतः ग्वालियर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत गढ़ी में रक्षाबंधन का त्योहार मनाने आई प्रियंका पुत्री त्रिलोक बंजारा उम्र 13 वर्ष निवासी सबराई थाना आरोन की नदी में डूबने से मौत हो गई। बच्ची छोटे-छोटे बच्चों के साथ में पशु चराने आई थी, तभी गहरी नदी में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। स्वजनों की सूचना पर पिछोर थाने से सहायक उप निरीक्षक भैयालाल रघुवंशी और हंड्रेड डायल चालक दीपक जाटव गढ़ी गांव पहुंचे। जहां से तत्काल बच्ची को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।