Gwalior Crime News: चेकिंग में मिला चोर, दो बाइक बरामद
निर्धारित स्थान से हटकर चेकिंग प्वाइंट लगाने पर पुलिस को एक वाहन चोर हाथ लगा है। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के राठौर चौक की हैअ।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Thu, 10 Jun 2021 04:54:52 PM (IST)
Updated Date: Thu, 10 Jun 2021 04:54:52 PM (IST)

Gwalior Crime News: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। निर्धारित स्थान से हटकर चेकिंग प्वाइंट लगाने पर पुलिस को एक वाहन चोर हाथ लगा है। घटना हजीरा थाना क्षेत्र के राठौर चौक पर बीती रात की है। पुलिस ने चोर से पूछताछ के बाद चोरी की दो बाइक भी बरामद की है। पुलिस पकड़े गए चोर से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार ने बताया कि बीती रात उन्होंने गदाई पुरा के राठौर चौक पर एएसआई विश्वनाथ उपाध्याय, आरक्षक जनक, राजेश, वीरेन्द्र राजावत को औचक चेकिंग लगाने के निर्देश दिए। जिस पर पुलिसकर्मियों ने वाहनों की चेकिंग शुरू की। तभी एक युवक बाइक क्रमांक एमपी 07 एमक्यू 9966 से आता दिखाई दिया, युवक पुलिस को देखकर हडबड़ाकर बाइक मोड़ने लगा। जिसे पुलिसकर्मियों ने तत्परता से पकड़ लिया। पुलिस पूछताछ में उसने अपना नाम रंजीत पुत्र सिकन्दर गुर्जर निवासी मुरैना बताया। पुलिस ने जब दस्तावेज मांगे तो वह घर भूलना बताने लगा औरे भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस जवानों ने उसे दबोच लिया। थाने लाकर पूछताछ की तो उसने बताया कि बाइक चोरी की है।
जेसी मील में छिपाता थ:. पुलिस पूछताछ में पकड़े गए युवक ने बताया कि वह बाइक चोर है और चोरी करने के बाद चोरी की गई बाइकों को वह जेसी मिल के जंगल स्थित झाड़ियों में छिपा देता था और एक-दो दिन बाद उन्हें ले जाता था। साथ ही बताया कि एक अन्य बाइक अभी भी जेसी मील में रखी हुई है। इसका पता चलते ही पुलिस ने उसके बताए स्थान पर दबिश दो और एक अन्य बाइक भी बरामद की है। पुलिस अफसरों की माने तो पकड़े गए चोर से पूछताछ में कुछ अन्य वारदातों का भी खुलासा हो सकता है। पुलिस टीम पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर अन्य वारदातों की पूछताछ में जुटी हुई है।