Gwalior Crime News: लेन-देन के विवाद व्यापारी को दुकान में बंधक बनाकर पीटा
ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी मुनीर खान की नया बाजार में उसके मित्र इस्माइल खा ने दुकान में बंधक बनाकर पीटाई कर दी।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Sat, 07 Aug 2021 08:56:08 PM (IST)
Updated Date: Sat, 07 Aug 2021 08:56:08 PM (IST)

- 22 दिन बाद कंपू थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया
Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। ट्रांसपोर्ट नगर के व्यापारी मुनीर खान की नया बाजार में उसके मित्र इस्माइल खा ने दुकान में बंधक बनाकर पीटाई कर दी। दोनों के बीच लेनदेन को लेकर विवाद बताया जा रहा है। मारपीट की घटना 15 जुलाई की है।कंपू थाना पुलिस ने पड़ताल के बाद घटना के 22 दिन बाद बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला दर्ज किया है।
एकता विहार कालोनी निवासी मुनीर खान की दोस्ती इस्माइल खा से थी। दोनों के बीच लेन-देन भी चलता था। इस्माइल ने 15 जुलाई को मुनीर को यह कहकर बुलाकर कि बैठकर हिसाब-किताब कर लेते हैं। ताकि पता चल जाए कि किसी की तरफ कितना निकल रहा है। मुनीर हिसाब करने के लिए इस्माइल की दुकान नया बाजार आ गया। इस्माइल ने मुनीर की तरफ से अधिक लेना निकाल दिया। जबकि मुनीर का कहना था कि उसे केवल 10 हजार रुपये के लगभग देने हैं। इसी बात पर दोनों के बीच विवाद हो गया। मुनीर का आरोप है कि इस्माइल दुकान का शटर गिराकर उसे बंधक बना लिया। और उसके मारपीट की। मुनीर ने मारपीट की शिकायत कंपू थाने में उसी समय की थी। पुलिस ने जांच के बाद शुक्रवार की रात को आरोपित के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने के मामले की जांच कर रही है।