नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर। आपागंज में सौरभ यादव को चाकू मारने वाले दो मुस्लिम युवक सलमान खान और इमरान खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इन पर जनकगंज थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज की थी। इनके दो साथी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश चल रही है।
इन लोगों ने पीड़ित की बहन के साथ छेड़छाड़ की थी। जब टोका तो पहले पिता को पीटा, फिर सौरभ को चाकू मारे। जनकगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आपागंज में रहने वाले बालिकशन यादव जब दुकान पर अपनी बेटियों के साथ बैठे थे तो सलमान खान, इमरान खान, मुबारिक खान और समीर खान ने छेड़छाड़ शुरू कर दी। बेटियों को छेड़ने से रोका तो बालकिशन को दुकान से खींचकर पीटा। जब सौरभ बचाने आया तो सौरभ पर चाकू से वार किए। उसके गले से लेकर गाल तक कट गया।
उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां उसकी हालत में अब सुधार है। पुलिस ने सलमान खान और इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया है। जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि मुबारिक खान और समीर की तलाश चल रही है।
एनएसयूआई भिंड जिलाध्यक्ष अंकित तोमर और ग्वालियर के छात्रनेता वंश महेश्वरी ने शुक्रवार को सीबीआइ आफिस में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि ग्वालियर-चंबल संभाग में लगभग 519 महाविद्यालय सिर्फ डीएड, बीएड और नर्सिंग कोर्स के हैं, एक ही भवन में कई महाविद्यालयों व स्कूल का संचालन किया जा रहा है। ज्ञापन के माध्यम से कालेजों की जांच किए जाने की मांग की है।
छात्र नेताओं ने आर्यन कालेज धनेली, सुभाष चंद्र बोस कालेज, ड्रीमवेली कालेज, वीनस कालेज, वीणा वादिनी कालेज, केबीएम कालेज आफ एज्यूकेशन, सीआरएम इंस्टीट्यूट आफ टीचर्स एज्यूकेशन, एसआर नर्सिंग कालेज, केएस नर्सिंग कालेज, केएस होम्योपैथी, केएस शिक्षा महाविद्यालय पर सीधा आरोप लगाते हुए इनकी जांच की मांग की है।