Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। पड़ोस में रहने वाली विवाहिता का एक पड़ोसी युवक ने नहाते समय वीडियो बना लिया और उस पर दोस्ती व संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। घटना बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किशनबाग की है। जब महिला ने उससे दोस्ती से इनकार कर दिया तो आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। बदनामी की शिकार पीड़िता थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बहोड़पुर थाना क्षेत्र के किशनबाग निवासी तीस वर्षीय महिला ने शिकायत की है कि उसके घर के बगल में चांद खान पुत्र हाकिम खान रहता है, चांद खान अपराधिक प्रवृत्ति का है और उस पर दुष्कर्म सहित अन्य मामले दर्ज हैं। कुछ दिन पहले वह नहा रही थी तो चांद खान ने उसका वीडियो बना लिया। जिस समय वह वीडियो बना रहा था, उसका दोस्त इशाक खान उसको मदद कर रहा था। जैसे ही उसने देखा तो आरोपी भाग गया और उसके कुछ दिन बाद उससे दोस्ती करने और संबंध बनाने का दबाव बनाने लगा। जब उसने उसकी बात मानने से इनकार किया तो आरोपी ने उसका वीडियो वायरल कर दिया। जब इसका पता पीड़िता को चला तो वह थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
नाबालिग से छेड़छाड़, मां से गाली गलौज: बहोड़ापुर थाना क्षेत्र के किसनबान निवासी पटह वर्षीय छात्रा ने शिकायत की है कि वह अपने दरवाजे पर खड़ी थी तब पास ही रहने वाले धर्मेन्द्र और रूप सिंह आए और उससे छेड़खड़ करने लगे। जब छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी रूप सिंह ने उसका मुंह दबाया और धर्मेन्द्र ने कपड़े उतारने का प्रयास किया। आरोपी की पकड़ से खुद को छुड़ाकर छात्रा ने शोर मचाया तो आटोपी भाग गए। रात का पता चलते ही पीड़िता की मां शिकायत करने के लिए आरोपियों के घर पहुंची तो आरोपियों ने उससे गाली गलौज कर दी। वारयत की शिकार पीड़िता याने पहुंची और शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।