Gwalior Crime: पहले शादी का झांसा देकर किशोरी के साथ किया दुष्कर्म, फिर बैल्कमेल कर ऐंठे 50 लाख के जेवर, आरोपी गिरफ्तार
ग्वालियर में 16 साल की किशोरी को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी युवक ने दुष्कर्म करने के साथ ही पीड़िता की फोटो वायरल करने की धमकी देकर उससे 50 लाख के जेवर निकलवा लिए। मामले की जानकारी पर परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।
Publish Date: Thu, 26 Jun 2025 10:31:19 AM (IST)
Updated Date: Thu, 26 Jun 2025 10:38:50 AM (IST)
किशोरी के साथ दुष्कर्म (सांकेतिक फोटो)HighLights
- 16 साल की किशोरी के साथ दुष्कर्म
- शादी का झांसा देकर किया गलत काम
- पीड़िता को ब्लैकमेल कर ऐंठे जेवर
नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर एक दरिंदे ने न सिर्फ उसका गलत फायदा उठाया बल्कि उसे फोटो वायरल करने के नाम पर ब्लैकमेल कर 50 लाख रुपये के जेवर भी ऐंठ लिए। आरोपी ने पीड़िता को पहले शादी का झांसा दिया फिर उसे ब्लैकमेल कर 50 लाख के जेवर भी निकलवा लिए। पीड़िता के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता की मां पिछले कुछ दिनों से मायके गई थी। पिता ठेकेदार हैं तो वह भी पूरा दिन काम के चलते घर के बाहर ही रहते हैं। इस बात का पर्दाफाश तब हुआ जब पीड़ित किशोरी के पिता को रुपयों की जरूरत पड़ी और उन्होंने अलमारी खोलकर रुपये व गहने चेक किए, पर वहां कुछ नहीं मिलने से वह घबरा गए। घर में स्वजन से पूछताछ की तो पीड़ित किशोरी ने अपने पिता को सब कुछ बता दिया।
आरोपी गिरफ्तार
मामले की जानकारी लगते ही पूरा परिवार गोला का मंदिर थाने पहुंचा और घटना से पुलिस को अवगत कराया। किशोरी से गलत काम और 50 लाख रुपये से ज्यादा हड़पने की बात पता चलते ही पुलिस सक्रिय हो गई और मामला दर्ज करने के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
पीड़िता के साथ करता रहा गलत काम
गोला का मंदिर थाना क्षेत्र में आने वाली एक कालोनी में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी को शिवम भदौरिया ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था। किशोरी के साथ आरोपी शिवम भदौरिया लगातार गलत काम करता रहा। पीड़िता ने उससे जब शादी करने की बात कही तो वह पहले तो कहने लगा कि जल्द ही शादी कर लेंगे।
फोटो वायरल करने की दी धमकी
अप्रैल में आरोपित शिवम भदौरिया शादी करने की बात से पलट गया। जब किशोरी ने ज्यादा दबाव बनाया तो आरोपित ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपित शिवम पीड़िता को डराने लगा कि वह उसके साथ की फोटो व वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर देगा। इससे किशोरी बुरी तरह से डर गई।