Gwalior CS Entrance Exam Result 2021: सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस का परिणाम आज होगा जारी, वेबसाइट पर देख सकेंगे
आइसीएसई, सीएसईईटी)2021 के परिणाम 21 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Wed, 21 Jul 2021 02:25:41 PM (IST)
Updated Date: Wed, 21 Jul 2021 02:25:41 PM (IST)

Gwalior CS Entrance Exam Result 2021: चेतना राठाैर, ग्वालियर नईदुनिया। इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेटरीज आफ इंडिया (आइसीएसई) कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट (सीएसईईटी)2021 के परिणाम 21 जुलाई दोपहर 3 बजे घोषित किया जाएगा। विद्यार्थी परिणाम अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे। परीक्षा 10 और 12 जुलाई को आयोजित की गई थी। कोरोना का प्रभाव हर परीक्षा पर देखने को मिला है। विद्यार्थियों में परीक्षा परिणाम काे लेकर काफी परेशानी देखने को मिल रही है। हालांकि परीक्षा विद्यार्थियों ने घर बैठकर आनलाइन मोड पर दी है, यह बात भी उनके लिए चिंता का विषय बनी हुुई है। जो विद्यार्थी इस लेवल को पार कर लेंगे, उनके लिए एग्जीक्यूटिव के लिए रास्ता खुल जाएगा। कंपनी सेक्रेटरी एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट साल में चार बार आयोजित किया जाता है। सीएस एग्जीक्यूटिव एंट्रेंस टेस्ट का आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं। जिसे अभ्यार्थी भविष्य में उपयोग में ले सकें, इसके लिए ई-रिजल्ट डाउनलोड कर सकेंगे। परिणाम घोषणा के तुरंत बाद संस्थान की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। संस्थान द्वारा रिजल्ट-कम-मार्क्स स्टेटमेंट की हार्ड कापी नहीं दी जाएगी।
इंस्टीट्यूट ने परीक्षा की थी स्थगितः सीएसईईटी जून माह में आयोजित होना था। कोरोना के प्रभाव को देखते हुए परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। इसके साथ सीएसईईटी के साथ एग्जीक्यूटिव,प्रोफेशनल परीक्षा भी देरी से आयोजित कराई जाएगी। एग्जीक्यूटिव की परीक्षा हमेशा जून माह में आयोजित की जाती थी, जो अब 10 अगस्त को हाेगी। एंट्रेंस टेस्ट पास करने के लिए अभ्यार्थी का कुल 50 फीसद अंक हासिल करना अनिवार्य है। साथ ही प्रत्येक पेपर में 40 फीसद अंकों के साथ परीक्षा पास करना अनिवार्य है।