Gwalior Cyber crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। सायबर फ्राड का नया तरीका इंटरनेट के जरिये ठगी करने वालों ने निकाल लिया है। अब 5जी सिम के नाम पर धोखा मिल रहा है। लोगों को धोखा यह कह कर दिया जा रहा है इस तरह- ठग लोगों को मोबाइल पर काल करते हैं, 4जी सिम को 5 जी अपग्रेड करने के नाम पर आपसे बात करते हैं फिर पूरी जानकारी लेकर ठगी करते हैं। ग्वालियर में इस तरह की ठगी तो नहीं हुई, लेकिन इंदौर और भोपाल सहित अन्य शहरों में इस तरह की ठगी होने के बाद ग्वालियर पुलिस ने एडवायजरी जारी की है। इंटरनेट मीडिया से लेकर स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थानों में जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है। बाकायदा पुलिस अधिकारी स्कूल, कालेज और कोचिंग संस्थानों में जाकर छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रहे हैं। अभी तक 5जी सिम अपग्रेड कराने को हो रही ठगी से संबंधित जागरुकता के लिए दस शैक्षणिक संस्थानों में पुलिस अधिकारी जा चुके हैं।
दरअसल 5जी सिम लांच होते ही लाटरी, केवायसी अपडेट कराने, ओटीपी पूछकर, लोन लिमिट बढ़ाने के नाम पर जो ठग ठगी करते थे, अब वह ठग 5जी सिम अपग्रेड कराने के नाम पर ठग रहे हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राइम ब्रांच राजेश दंडोतिया ने बताया कि अभी इंदौर, भोपाल व अन्य शहरों में जो मामले इस तरह ठगी के आए हैं, उनकी पड़ताल की गई। इसमें अधिकांश फरियादियों को एसएमएस के जरिये लिंक भेजी गई थी। कुछ मामलों में पहले काल आया, फिर लिंक भेजी गई, कुछ मामलों में सिम अपग्रेड कराने के नाम पर कंपनी के नाम से ही मैसेज भेजा गया। जब इस मैसेज में दी गई लिंक पर क्लिक किया गया तो पेज खुला, उसमें जानकारी भरी फिर सबमिट आप्शन पर क्लिक किया। इसके बाद कुछ लोगों के मोबाइल पर स्क्रीन शेयरिंग एप डाउनलोड हुआ तो कुछ लोगों का मोबाइल सीधे हैक हो गया। इस तरह मोबाइल हैक कर पे वालेट व बैंक की अन्य जानकारी भरवाकर ठगों ने लोगों के खाते से रुपए निकाले। इसलिए सबसे पहले सावधानी यही रखनी है कि न तो किसी लिंक पर अपनी जानकारी शेयर करें और न ही किसी अंजान लिंक पर क्लिक करें। जिससे आपके मोबाइल की कोई जानकारी दूसरे पर न पहुंच पाए। इससे काफी हद तक बचाव हो सकता है। गूगल से किसी तरह का 5जी हेल्प सेंटर या अन्य नाम से नंबर डालकर न निकालें। जब सिम अपग्रेड होगी तो कंपनी की ओर से आफिशियली मैसेज भेजे जाएंगे, संपर्क किया जाएगा।