Gwalior Cyber crime News: ग्वालियर.नई दुनिया प्रतिनिधि। ग्राहक जागरण पखवाड़े के तहत अंश ग्रुप आफ कालेज में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत एवं राज्य साइबर पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में साइबर क्राइम जा गरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की वंदना एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके बाद प्रांत सचिव लोकेंद्र मिश्रा ने संगठन की रीति नीति ग्राहक अधिकार एवं किसी भी वस्तु एवं सेवाए लेते समय क्या-क्या सावधानी बरतनी है छात्र एवं छात्राओं को बताया।
कार्यक्रम में मौजूद सब इंस्पेक्टर अनिल त्यागी साइबर एक्सपर्ट ने बताया कि सोशल मीडिया का उपयोग करते समय हमें क्या-क्या सावधानी बरतनी चाहिए। अनजान लोगों से यूपीआई के माध्यम से पेमेंट नहीं लेना चाहिए, कोई कितना भी खास हो उसे अपना पासवर्ड नहीं बताना चाहिए, यदि आपको न्यूड वीडियो कालिंग के माध्यम से कोई ब्लैकमेल कर रहा है तो घबराएं नहीं राज्य साइबर पुलिस में शिकायत करें। फ र्जी लिंक पर क्लिक न करें, यदि कोई फर्जी लोन एप्लीकेशन के झांसे में फंस गया हो तो वह गलत कदम न उठाए और स्थानीय थाने पर संपर्क करे। सभी लोग अपने व्हाट्सएप फेसबुक एप्लीकेशन को सुरक्षित रखने के लिए टू स्टेप वेरीफिकेशन फंक्शन का उपयोग कर सकते हैं। इस दौरान अंश ग्रुप आफ कालेज के संचालक अभिनव जैन, जिला उपाध्यक्ष कीरत सिंह राणा, जिला उपाध्यक्ष प्रताप नारायण प्रजापति, जिला सचिव सुनील श्रीवास्तव, जिला स्वर्ण जयंती समारोह समिति सदस्य इंद्रजीत शर्मा उपस्थित थे।
पर्याप्त समय देने के बावजूद मुरार स्थित सदर बाजार में अवैध रैंप-चबूतरे न हटाने और सड़क पर ठेले खड़े कर यातायात बाधित करने वालों के खिलाफ सोमवार को मदाखलत अमले ने कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों के बाहर बने अवैध रैंप व चबूतरों को तोड़कर अतिक्रमण हटाया गया। वहीं 12 ठेले जब्त कर मदाखलत कार्यालय भिजवाए गए। इसके अलावा ठेले वालों को हाकर्स जोन में भी शिफ्ट कराया गया। मदाखलत अधिकारी शैलेंद्र चौहान ने बताया कि शहर के प्रमुख बाजारों एवं सड़कों पर अवैध रूप खड़े हुए ठेले एवं हाकर्स को हटाने की कार्रवाई प्रतिदिन की जा रही है। पिछले दो दिनों से मुरार सदर बाजार में अवैध अतिक्रमण हटाने एवं ठेले वालों को हाकर जोन में जाने के लिए मुनादी कराई जा रह थी, लेकिन फिर भी हालातों में कोई बदलाव नहीं था। इसके चलते सोमवार को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई।