ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। रक्षा अनुसंधान एवं विकास स्थापना ग्वालियर अपनी स्थापना के 50 वें वर्ष में प्रवेश कर रही है। ग्वालियर स्थित इस प्रयोगशाला का रसायन-जैव रक्षा क्षेत्र में अद्वितीय योगदान रहा है। आज यह प्रयोगशाला अपना 49वां स्थापना दिवस मना रही है। स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में डीआरडीई ग्वालियर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। आज डीआरडीई के पुराना परिसर स्थित सभागार में प्रयोगशाला स्थापना दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में डीआरडीओ मुख्यालय नई दिल्ली से डा यूके सिंह, महानिदेशक (जैव विज्ञान) मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बच्चे विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। डीआरडीई की ओर से मैराथन दौड़ एवं फन फेयर का आयोजन किया गया। मैराथन दौड़ को हरी झंडी डीआरडीई ग्वालियर के निदेशक डा. मनमोहन परीडा ने दिखाई एवं वे स्वयं भी इस दौड़ का हिस्सा बने।
मैराथन दौड़ में डीआरडीई. ग्वालियर के वैज्ञानिकों-अधिकारियों,कर्मचारियों एवं डीएससी. जवानों ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में आयोजित की गई इस स्पर्धा में मनोज कुमार शर्मा ने सामान्य वर्ग में प्रथम स्थान, डा. सतीश एचटी ने बुजुर्ग वर्ग में प्रथम स्थान एवं साधना ने महिला वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा डीआरडीई ग्वालियर की दोनों कालोनियों (रक्षा विहार एवं डिफेंस कालाेनी) में सर्वश्रेष्ठ उद्यान प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था। जिसमें एक समिति ने प्रत्येक आवास में सुसज्जित उद्यानों का भ्रमण करके सर्वश्रेष्ठ उद्यान का चयन किया एवं उसके निवासी को पर्यावरण संरक्षण एवं साजसज्जा के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त प्रतिभागियों को कार्यक्रम की मुख्य अतिथि प्रीति परीडा ने पुरस्कार प्रदान किए।