Gwalior Education News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विवि के परीक्षा नियंत्रक प्रो. उमेश होलानी ने विद्यार्थियों के माइग्रेशन जमा करने को लेकर कालेजों प्राचार्यों को पत्र जारी किया है। कालेजों ने सत्र 2020-21 में प्रवेशित विद्यार्थियों के माइग्रेशन जेयू में जमा नहीं कराए हैं। माइग्रेशन नहीं होने से नामांकन जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। 15 दिन के भीतर इन्हें जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। ऐसा नहीं करने वाले कॉलेजों पर 25 हजार अर्थदंड लगाया जाएगा। पत्र में कहा गया कि प्रवेश के दौरान छात्रों ने माइग्रेशन नहीं शपथ पत्र के आधार पर माइग्रेशन जनरेट करने की बात कही थी, लेकिन अभी तक मूल माइग्रेशन जमा नहीं हुआ है न शपथ पत्र। इस कारण नामांकन जनरेट नहीं हो पा रहे हैं। यदि विद्यार्थी का माइग्रेशन नामांकन शाखा में जमा नहीं कराए जाते हैं तो छात्रों को परीक्षा फार्म नहीं भरने दिया जाएगा। ऐसा होने पर छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएंगे। वहीं दूसरी ओर कालेजों को बीए, बीएससी, बीकाम प्रथम वर्ष द्वितीय अवसर परीक्षा के फार्म जमा नहीं कराने पर नोटिस जारी किए हैं।
दिव्यांग बच्चाें काे किटों का वितरणः शुक्रवार को बीआरसीसी कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में बीआरसीसी शशिभूषण श्रीवास्तव ने दिव्यांग बच्चों को किट का वितरण किया। इस मौके पर बीआरसीसी शशिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि दिव्यांगों में भी क्षमताओं का अपार भंडार होता है। हमारी थोड़ी सी मदद से दिव्यांगजन राष्ट्र निर्माण में अहम योगदान दे सकते हैं। दिव्यांग खुद को दूसरों से कम नहीं समझें, उनमें जो खूबियां हैं वह साधारण इंसान में नहीं होती। बीआरसीसी शशिभूषण श्रीवास्तव ने कहा कि बौद्धिक अक्षमता, मानसिक पक्षघात एवं आटिज्म बच्चों के सेंसरी डवलपमेंट एवं बौद्धिक विकास में सहायता संबंधी एमएस आइईडी किट भारतीय क्रत्रिम अंग निर्माण निगम जबलपुर के सहयोग से प्राप्त हुई।