Gwalior Fabimax Tablet Scam: फैबिमैक्स टेबलेट- मेरठ से ग्वालियर आई मास्टर माइंड सुदीप की एफआइआर
सुदीप मुखर्जी ने नकली फैबिमैक्स तैयार करने के लिए मेरठ से ही सात लाख रूपए की पैरासिटामोल टैबलेट खरीदी थी|
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Tue, 13 Jul 2021 06:15:00 PM (IST)
Updated Date: Tue, 13 Jul 2021 08:29:14 AM (IST)

Gwalior Fabimax Tablet Scam: ग्वालियर.नईदुनिया प्रतिनिधि। नकली फैबिमैक्स टेबलेट मामले में सोमवार को मेरठ से मास्टर माइंड सुदीप मुखर्जी के खिलाफ दर्ज एफआइआर की कापी ग्वालियर को मिल गई है। सुदीप मुखर्जी ने नकली फैबिमैक्स तैयार करने के लिए मेरठ से ही सात लाख रूपए की पैरासिटामोल टैबलेट खरीदी थी और इन्हें फैबिमैक्स बनाकर महाराष्ट्र और ओडिशा में सप्लाई कर दिया था। ग्वालियर में भी नकली फैबिमैक्स टेबलेट की खेप सप्लाई हुई है। वहीं ग्वालियर को भोपाल से फैबिमैक्स टेबलेट की रिपोर्ट का भी इंतजार है।
ज्ञात रहे कि महाराष्ट्र में नकली फैबिमैक्स टेबलेट पकडी गईं थी जो कि मैक्स रिलीफ केयर कंपनी सोलन हिमाचल प्रदेश की कंपनी की थीं। इन टैबलेट को सुदीप मुखर्जी ने तैयार किया था जो कि ग्रेटर नोएडा में अवैध ढंग से दवा की फैक्ट्री चलाता था। सुदीप ने मेरठ से सात लाख रूपए की पैरासिटामोल खरीदी थी और इसे अपनी फैक्ट्री में ले जाकर कोरोना काल की जीवन रक्षक दवा फैबिमैक्स बना दी। इस दवा पर सोलन हिमाचल प्रदेश की कंपनी का नाम लिखा गया। इसी कंपनी से मेडीलायड कंपनी ने दवा खरीदी और पूरे देश में इसकी सप्लाई हुई ग्वालियर में भी चालीस हजार टैबलेट सप्लाई हुई। यह पहले महादेव मेडीकल पर आई क्योंकि इसके पास सीएंडएफ है। महादेव मेडिकल ने पवन मेडिकल को सप्लाई दी थी। ड्रग इंस्पेक्टर ने महादेव मेडिकल से इस दवा का सैंपल जांच के लिए 14 जून को भेजा था जिसकी अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है ।