Gwalior firing News:ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बिजौली इलाके में फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले गुंडों का एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर बहुप्रसारित हो रहा है। इसमें यह गुंडे हाथ में रायफल और कट्टा लिए हुए नजर आ रहे हैं। इन गुंडों की तलाश पुलिस कर रही है। यह लोग घर से गायब हैं, आसपास रहने वा ले रिश्तेदारों के यहां भी पुलिस लगातार दबिश दे रही है। इसी बीच इनका यह वीडियो सामने आ गया। अब इन पर इनाम घोषित करने की तैयारी है।
इस संबंध में थाने से प्रतिवेदन एसएसपी राजेश सिंह चंदेल को भेजा जाएगा। यह वीडियो सामने आने के बाद फरियादी और उसका परिवार भी डरे हुए हैं। इन लोगों का कहना है कि हमलावर जब तक पकड़े नहीं जाते, तब तक खतरा है। दरअसल मंगलवार को बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत सिद्ध बाबा पहाड़िया के पास रहने वाले द्वारिका प्रसाद घुरैया को टारगेट कर पारसेन निवासी भूरा गुर्जर, बालेंद्र उर्फ बल्ली गुर्जर, निरंजन गुर्जर और सुरैयापुरा निवासी अजीत गुर्जर ने गोलियां चलाई थी। गोली द्वारिका को न लगकर उसके म कान की खिड़की में जा लगी। इस मामले में बिजौली थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास की एफआइआर दर्ज की थी। इस घटना के बाद आरोपित फरार हो गए। आसपास के गांव में रहने वाले इनके रिश्तेदारों के घर भी इनकी तलाश की, लेकिन यह गायब मिले। रविवार को एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें यह गुंडे हथियार के साथ नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ कुछ कमेंट्स भी हैं। यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर अपलोड किया गया है। यह पुलिस अधिकारियों के पास भी पहुंच गया है।
आरोपितों की तलाश चल रही है। इन पर इनाम घोषित करवाने के लिए प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। जल्द ही इन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
साधना सिंह कुशवाह, थाना प्रभारी, बिजौली