
Gwalior Fraud News:ग्वालियर (नप्र)। ग्वालियर की युवती से 8.14 लाख रुपये की ठगी करने वाली बंगाल की महिला ठग और ठगी करने के लिए फर्जी सिम उपलब्ध करवाने दो दुकानदारों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। इन लोगों ने अब तक करीब दो सौ लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया है। फर्जी सिम बेचने वाले दुकानदारों ने करीब 250 सिम बेची हैं। एएसपी ऋषिकेष मीणा ने बताया कि ग्वालियर की रहने वाली युवती के साथ 8.14 लाख रुपये की ठगी हुई थी। इस मामले में दो आरोपित पहले पकड़े जा चुके थे। इनसे पूछताछ में बंगाल के नादिया की रहने वाली एक महिला ठग का नाम सामने आया था। महिला की तलाश में क्राइम ब्रांच प्रभारी अमर सिंह सिकरवार, सब इंस्पेक्टर धर्मेंद्र शर्मा और इनकी टीमों को लगाया गया। महिला की लोकेशन मिली, इसके बाद महिला को टीम ने पकड़ लिया। उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो उसने बताया नादिया के ही रहने वाले दो दुकानदारों से वह और उसकी गैंग के साथी फर्जी सिम खरीदते हैं। इन फर्जी सिम के जरिये ही ठगी करते हैं। पुलिस ने दुकानदार विक्रम पाली और जाय पाचाल को गिरफ्तार कर लिया। दुकानदारों ने बताया कि जो भी इनकी दुकान पर सिम खरीदने के लिए आता था, उसके आधार कार्ड की फोटो मोबाइल से खींचकर आधार कार्ड की कापी निकाल लेते थे।
कई बैंकों के अधिकारियों व कर्मचारियों को अब 3 अक्टूबर को भारतीय पर्यटन एवं यात्रा प्रबंधन संस्थान सिटी सेंटर में निर्वाचन कार्य संबंधी प्रशिक्षण दिया जाएगा। पहले यह प्रशिक्षण एक अक्टूबर को प्रस्तावित था। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को दो पालियों में बैंकर्स को निर्वाचन संबंधी प्रक्रिया की बारीकियां सिखाई जाएंगी। इस दिन सुबह 9 से 11 बजे तक सेंट्रल बैंक आफ इंडिया, बैंक आफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूको बैंक के अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।