
Gwalior Gambling News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। पुरानी छावनी इलाके में फार्म हाउस के अंदर जुए का अड्डा पकड़ा गया है। फार्म हाउस का मालिक ही लोगों को जुआ खेलने के लिए फार्म हाउस के कमरे उपलब्ध करवाता था। यहां हर व्यक्ति से जुआ खेलने के एवज में 1 हजार रुपये लेता था। इसके बाद यहां वह शराब भी उपलब्ध करवाता था। चार थानों की फोर्स ने यहां दबिश दी और 27 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा। इनके पास से 5 लाख 2 हजार 500 रुपये जब्त हुए हैं। पांच कार भी मिली हैं। यह कार उन लोगों की है, जो यहां जुआ खेलने के लिए आए थे।
एएसपी अमृत मीणा ने बताया कि पुरानी छावनी स्थित गंगा मालनपुर में रहने वाले लोगों से सूचना मिली थी कि यहां धर्मेंद्र यादव के फार्म हाउस में ग्वालियर और आसपास के गांव से लोग जुआ खेलने आते हैं। रोज दिन-रात जुए की फड़ लगती है। फार्म हाउस के अंदर कमरों में जुआ चलता है। दोनों दरवाजे बंद हो जाते हैं, जिससे किसी को पता न लगे। इसकी पड़ताल के लिए सीएसपी नागेंद्र सिंह सिकरवार और उनकी टीम को लगाया। दो दिन रैकी करवाई गई। इसमें पुष्टि हो गई कि यहां जुआ खेला जा रहा है। फिर पुरानी छावनी, महाराजपुरा, हजीरा और बहोड़ापुर थाने से फाेर्स को बुलाकर दबिश दी गई। यहां 27 लोगों को जुआ खेलते पकड़ा गया है। पुलिस को देखते ही भगदड़ मच गई। पुलिस ने इन लोगों को कमरे में ही बंद कर दिया। फाेर्स अधिक थी, इसलिए यह भाग नहीं सके। पुलिस ने जुआ खिलाने वाले फार्म हाउस के मालिक धर्मेंद्र यादव सहित 27 लोगों को पकड़ा है। इन्हें पकड़कर थाने ले जाया गया। यहां से 5 लाख 2 हजार 500 रुपये मिले।
भगवान सिंह कुशवाह निवासी सीपी कालोनी मुरार, जितेंद्र परिहार निवासी नदीपार टाल, बलराम चौहान निवासी रामपुरी मोहल्ला, संजय बाथम निवासी गोपालपुरा, धर्मेंद्र सिंह यादव निवासी गंगामालनपुर, दिनेश पुरी निवासी भूरी, चीनोर, कपिल पचौरी निवासी नई सड़क, मनोज कोरी निवासी गोपालपुरा, मोहर सिंह निवासी थाटीपुर गांव, डब्बू बाथम निवासी जरी पटकन नंबर-1 कोतवाली, दिनेश उपाध्याय निवासी तृप्ति नगर मुरार, राकेश बाथम निवासी दर्पण कालोनी, जितेंद्र गुप्ता निवासी गायत्री विहार कालोनी, गुलाबचंद्र जाटव निवासी गल्ला कोठार, आकाश तोमर निवासी चीनोर, कुलदीप कुशवाह निवासी चीनोर, जितेंद्र तोमर निवासी चीनोर, प्रहलाद जाटव निवासी चीनोर, लाकय तोमर निवासी चीनोर, अशोक निवासी गोपालपुरा, हेम सिंह निवासी हरिराम का पुरा, रवि कुशवाह निवासी हरिराम का पुरा, सूरज बाथम निवासी चीनोर, संतोष जोगी निवासी न्यू घोसीपुरा, विशाल जाटव निवासी सिकरोदी बिलौआ, गौरव तोमर निवासी चीनोर, रामनिवास निवासी चीनोर को पकड़ा है।