Gwalior general ticket News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। रेलवे बोर्ड के आदेश के बाद अब ट्रेनों में जनरल टिकट बेचने की शुरुआत की जा रही है। इस क्रम में गुरुवार को ताज एक्सप्रेस में ग्वालियर से आगरा, मथुरा और दिल्ली जाने के लिए 40 जनरल टिकट बेचे गए। इसके अलावा ग्वालियर से चलने और गुजरने वाली 15 ट्रेनों में जल्द ही जनरल टिकट की बिक्री शुरू कराई जाएगी। इसको लेकर प्रयागराज स्थित मुख्यालय के उप मुख्य वाणिज्य प्रबंधक अनुपम सक्सेना ने सभी मंडलों को पत्र लिखकर इन ट्रेनों में रिजर्वेशन अवधि के बाद के जनरल टिकट बेचने के निर्देश दिए हैं। अभी तक बुंदेलखंड एक्सप्रेस, झांसी-आगरा एक्सप्रेस ट्रेनों में ही जनरल टिकट की बिक्री की जा रही थी। अब ताज एक्सप्रेस में शुरुआत होने के बाद ग्वालियर-देहरादून एक्सप्रेस, सुशासन एक्सप्रेस, झांसी-बांद्रा सुपरफास्ट, बुंदेलखंड, बरौनी, रतलाम इंटरसिटी, चंबल, भोपाल इंटरसिटी, अहमदाबाद एक्सप्रेस, कुरुक्षेत्र-खजुराहो एक्सप्रेस, लश्कर, उदयपुर इंटरसिटी, झांसी-बांद्रा जैसी ट्रेनों में जनरल टिकट बिक्री की तैयारी की जा रही है।
2024 तक समाप्त होगा बड़ी लाइन का काम, सिटी ट्रेन चलाने में करेंगे सहयोग: ग्वालियर से श्योपुर तक नैरोगेज रेल ट्रैक को बड़ी लाइन में बदलने का काम 2024 तक समाप्त होगा। वर्तमान में इसका काम अलग-अलग सेक्शनों में चल रहा है। वर्तमान में सिटी ट्रेन चलाने की जो मांग की गई है, उसके लिए डिब्बे और इंजन उपलब्ध कराने में हम पूरी तरह से सहयोग करेंगे। यह बात उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने गुरुवार को स्टेशन पर पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में मोतीझील स्टेशन तक सिटी ट्रेन चलाने के लिए केंद्रीय मंत्री के माध्यम से मांग की गई है। इसको लेकर भविष्य में जैसी भी योजना तैयार होगी, हम उसके आधार पर काम करेंगे। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रेलवे की संपत्तियों पर हो रहे कब्जों को हटाने के लिए हम योजना तैयार कर रहे हैं। इसमें स्थानीय स्तर पर जिला प्रशासन से भी सहयोग लेकर इन संपत्तियों को खाली कराया जाएगा।