Gwalior Good News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। सेंट्रल बोर्ड आफ सेकंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने कोरोना संक्रमण की वजह से कक्षा 12वी की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं। ऐसे में बच्चे घर बैठकर यही सोच रहे होंगे कि इस बार परीक्षा होनी है अथवा नहीं। इस उधेड़बुन भरी स्थिति से कुछ बच्चे मानसिक तनाव में पहुंच गए हैं। बच्चों को इस समस्या का समाधान देने के लिए बोर्ड ने दोस्त फॉर लाइफ एप लांच किया है। जिसकी मदद से शिक्षक और काउंसलर बच्चे व उनके अभिभावकों की साइकोलाजिकल काउंसिलिंग कर सकेंगे। सहोदय अध्यक्ष डा. राजेश्वरी सावंत ने बताया कि सभी विद्यार्थियों की जुबां पर एक ही सवाल है, वह है इस साल 12वीं की परीक्षा होगी या नहीं। वे क्या पढ़ें और क्या नहीं। अगर अचानक नई तारीख घोषित होती है तो वे क्या करें। इन सभी सवालों के जवाब विशेषज्ञ देंगे। खास बात यह है इस एप के लिए शहर से भी सीबीएसई विद्यालयों के शिक्षकों जानकारी सीबीएसई को भेजी गई है, जो अपने अनुसार चुने गए नामों को राज्य क्षेत्रीय कार्यालयों को सुझाएगा। इसके बाद चुने हुए शहर के शिक्षक बच्चों और उनके अभिभावकों की मदद करेंगे। इतना ही नहीं ये शिक्षक 12वीं के बाद विषय चुनने में भी मदद गरेंगे। जानकारी के अनुसार विशेषज्ञों की टीम में शामिल होने के लिए ग्वालियर ग्लोरी हाइस्कूल से प्रफुल निगम, प्राची भटनागर और अस्मिता दुबे के नाम भेजे गए हैं।
तीन स्लाट में होगी काउंसिलिंग, 83 वॉलटियर्स शामिलः काउंसिलिंग सेशन में 83 वालंटियर्स, काउंसलर और शिक्षक 9वीं से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थियों की मदद करेंगे। वे सप्ताह के सोमवार, बुधवार और शुक्रवार के दिन काउंसलिंग करेंगे, लेकिन इससे पहले विद्यार्थियों को स्लाट बुक करना होगा। चाहें तो उनके साथ अभिभावक भी शामिल हो सकते हैं।
विद्यार्थियों की समस्या का होगा समाधानः सेंट्रल एकेडमी स्कूल के प्राचार्य अरविंद सिकरवार ने बताया कि कोरोना के कारण विद्यार्थी काफी परेशान हैं, लगातार दूसरे साल भी वे स्कूल नहीं जा पाए। इतना ही नहीं कुछ कक्षाओं की परीक्षाएं तक रद हो रही हैं। हमारे स्कूल से बोर्ड के लिए चार शिक्षकों के नाम दिए गए हैं। इनमें सुमैर सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, बीडी दीक्षित और अंकुर शरोटीया के नाम शामिल हैं
प्रक्रिया में शामिल होने मंथन शुरूः वीनस पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डा.अमिता गुप्ता ने बताया कि बोर्ड के लिए हमारे स्कूल से भी नाम जाने की हैं। इसे लेकर तैयारी तैयारी शुरू हो चुकी है। स्कूल की तरफ से फिजिक्स, मैथ और बायोलाजी विषय के शिक्षकों के नाम दिए जाएंगे। डा. गुप्ता ने बताया कि बोर्ड की तरफ की कई पहल सराहनीय है, क्योंकि 12वीं की परीक्षा को लेकर इंटरनेट मीडिया पर लगातार कुछ न कुछ शेयर हो रहा है। कुछ विद्यार्थी तो वीडियो को देखने के बाद लक्ष्य से भटक रहे हैं। उनके लिए दोस्त फॉर लाइफ एप मददगर साबित होगा।