Gwalior GST News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। स्टेट जीएसटी के एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने सोमवार को गोला का मंदिर और सिटी सेंटर में जय श्रीराम फर्म पर छापामार कार्रवाई की। फर्म बीएसएनएल के काम ठेके पर प्रदेश सहित दूसरे राज्यों में करती है। फर्म के यहां छापामार कार्रवाई रिटर्न व टैक्स जमा न करने की सूचना पर की जा रही है। कार्रवाई सोमवार रात तक जारी रही। फर्म ने मौके पर 37 लाख रूपए टैक्स बतौर जमा कराए। एंटी इवेजन ब्यूरो से मिली जानकारी के अनुसार फर्म के मालिक श्याम सिंह और अर्चना सिंह हैं। फर्म के मालिक का निवास स्थान गोला का मंदिर कृष्णापुरी और व्यवसाय स्थल सिटी सेंटर में होटल लैंडमार्क के पास है। फर्म द्वारा मप्र ,राजस्थान के साथ अन्य राज्यों में बीएसएनएल का कार्य ठेके के आधार पर किया जाता है। व्यवसायी द्वारा अपनी फर्म ने नियमानुसार रिटर्न व टैक्स जमा नहीं किया था ,प्रारंभिक जांच मे दस्तावेजो की जांच जारी है ,फर्म के कर सलाहकार के सिटी से बाहर होने के कारण दस्तावेजो का मिलान नहीं हो सका। एंटी इवेजन के ज्वाइंट कमिश्नर यूएस बैस के निर्देशन में हुई कार्रवाई में उपायुक्त मिक्की अग्रवाल, सहायक आयुक्त अजय ओझा, व राजेश धाकड , राज्य कर अधिकारी ब्रजेश चतुर्वेदी, विवेक शुक्ला, राहुल भटनागर, अर्जुन सिंह सोलंकी आदि शामिल रहे।
अटल स्मारक:10 स्थल चिन्हितः शहर में प्रस्तावित अटल स्मारक को लेकर जिला प्रशासन ने 10 स्थल चिन्हित कर लिए हैं। इनमें सिरोल स्थित शारदा बालग्राम के पास वाली जमीन और गोला का मंदिर पर स्थित जमीन प्राथमिकता पर हैं। इस तरह की शहर की कुल 8 और लोकेशन हैं, जिनमें कई जगह जमीन 10 एकड़ से कम भी है। अटल स्मारक को लेकर 25 दिसंबर सुशासन दिवस पर सीएम शिवराज सिंह चौहान भूमि पूजन भी कर सकते हैं। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि अटल स्मारक की जमीन के लिए चिन्हित स्थलों में से बुधवार तक लोकेशन फायनल कर दी जाएगी और प्रस्ताव भी तैयार कराया जा रहा है।