Gwalior Haridwar Kumbh News: मदुरई-देहरादून, उज्जैनी व उत्कल एक्सप्रेस का कुंभ के लिए जल्द शुरू होगा संचालन
कुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे से 35 नई ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है।
By vikash.pandey
Edited By: vikash.pandey
Publish Date: Tue, 12 Jan 2021 11:50:00 AM (IST)
Updated Date: Tue, 12 Jan 2021 11:50:35 AM (IST)

Gwalior Haridwar Kumbh News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। 14 जनवरी से हरिद्वार में कुंभ शुरू होने जा रहा है। कुंभ में करोड़ाें की संख्या में लोग गंगा स्नान करने के लिए पहुंचते हैं। कोरोनाकाल के दौरान बंद की गई ट्रेनों को जल्द ही रेलवे शुरू कर सकता है। इसमें कुंभ के लिए उत्तर मध्य रेलवे से 35 नई ट्रेनों का संचालन शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। इसमें प्रमुख ट्रेन उज्जैनी एक्सप्रेस, मदुरई देहरादून सुपरफास्ट एक्सप्रेस, उत्कल एक्सप्रेस शामिल हैं। उम्मीद की जा रही है कि एक-दो दिन में रेलवे इन ट्रेनों की विधिवत घोषणा कर देगा।
रेलवे इस बार ट्रेनें हरिद्वार की अपेक्षा ऋषिकेश तक चलाएगा। क्योंकि हरिद्वार कुंभ में आने वाले भक्त ऋषिकेश में पहुंचकर गंगाजी के दर्शन करने भी जाते हैं। भक्तों की इच्छा को देखते हुए रेलवे हरिद्वार की अपेक्षा इन ट्रेनों को ऋषिकेश तक संचालित करेगा। 10 जनवरी से लेकर 30 अप्रैल तक न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन को कुंभ मेला स्टेशन घोषित कर दिया गया है।
ट्रेनों में बढ़ेंगे कोचः गंगा स्नान के लिए आध्यात्मिक नगरी हरिद्वार में जाने के लिए ट्रेनों में कोचों की संख्या को भी बढ़ाया जाएगा। इसके चलते अधिक से अधिक यात्री कुंभ में गंगा स्नान का लाभ ले सकेंगे।
महाप्रबंधक के निरीक्षण से पहले स्टेशन होने लगा चकाचकः प्रयागराज मंडल में डीआरएम रहे वीके त्रिपाठी उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक बन चुके हैं। 19 फरवरी को उनका ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर वार्षिक निरीक्षण होने जा रहा है। महाप्रबंधक के निरीक्षण से पहले रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन को ठीक करने के लिए कार्य शुरू कर दिए हैं। रेलवे स्टेशन पर पुताई आदि होने लगी है।