Gwalior Health News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला अस्पताल मुरार के डाक्टर व स्टाफ ने सोमवार को पुलिस कप्तान अमित सांघी से मुलाकात की। जिला अस्पताल के आरएमओ डा.आलोक पुरोहित ने ज्ञापन के माध्यम से सुरक्षा की मांग की। डा.आलोक पुरोहित का कहना था कि यदि इस तरह से बेबजह डाक्टर को झूठे केस में पुलिस पर दबाव बनाकर फसाया जाएगा तो मरीजाें का कौन इलाज करेगा। डा.मैमूना खातून के खिलाफ गलत एफआइआर हुई, जिसकी जांच कर नस्तीबद्ध की जाए। इसके साथ ही डा पिरोहित ने कहा कि सात घंटे अस्पताल का गेट बंद रखा गया, इससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसलिए उनके खिलाफ भी शिकायत दर्ज होना चाहिए। इस पर कप्तान ने कहा कि आप शिकायत करें हम जांच कर कार्रवाई करेंगे, रही सुरक्षा की बात तो एक महिला आरक्षक 24 घंटे प्रसूतिगृह में तैनात की जाएगी। गौरतलब है कि दो दिन पहले पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची डबरा की युवती मंदाकनी घुरैया ने डा.मैमूना खातून पर जातिगत टिप्पणी करने का आरोप लगाया था। इसमें भीम आर्मी ने धरना प्रदर्शन कर पुलिस व प्रशासन पर दबाव बनाकर डाक्टर के खिलाफ मामला दर्ज करा दिया था।
सांसद ने चिकित्सकों के लिए 30 क्वार्टर निर्माण के लिए भूमि पूजन कियाः थाटीपुर डिस्पेंसरी पर चिकित्सकों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 30 क्वार्टरों के निर्माण के लिए सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने भूमि पूजन किया। इन क्वार्टरों का निर्माण चार करोड़ 70 लाख रुपये लागत से किया जाएगा। भूमि पूजन कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल ने की। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, रामेश्वर भदौरिया, उमेश भदौरिया, दिनेश दीक्षित. मेहताब सिंह गुर्जर, मधुसूदन भदौरिया, जितेंद्र गुर्जर बंटी त्यागी व प्रदीप मंडेलिया उपस्थित थे।