Gwalior Health News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जिला अस्पताल में आइसीयू बनाने के लिए जगह तो चिन्हित हो गई, लेकिन सीटी स्कैन मशीन कहां लगेगी यह तय नहीं हो सका है। सीटी स्कैन मशीन लगाने का काम अधर में अटका हुआ है। शुक्रवार को भोपाल से आने वाली इंजीनियरों की टीम भी जिला अस्पताल नहीं पहुंची। टीम को जिला अस्पताल में मशीन के लिए जगह निर्धारित करना थी, जो नहीं हो सकी। हालांकि सीएमएचओ डा. मनीष शर्मा का कहना है कि मशीन लगाने के लिए जगह चिन्हित हो चुकी है, जबकि सिविल सर्जन का कहना है कि मशीन कहां लगेगी, यह तय नहीं हो सका। इसके साथ ही जिला अस्पताल में कोविड मरीजों की संख्या कम हो चुकी है। इसलिए अगले सप्ताह से कैंसर वार्ड में सामान्य मरीज भर्ती करने की शुरुआत की जा सकती है। क्योंकि कोविड के चलते सामान्य मरीज अस्पतालों में नहीं भर्ती किए जा रहे हैं। इसके साथ ही 10 बेड का पोस्ट कोविड वार्ड भी तैयार होगा।
गोयल मैंशन में भर्ती होंगे पोस्ट कोविड मरीजः स्वास्थ्य अधिकारी डा.बिंदु सिंघल का कहना है कि पोस्ट कोविड मरीजों को तरह-तरह की शिकायतें आ रही हैं। उनके इलाज के लिए गोयल मैंशन को निर्धारित किया जा रहा है। जहां पर ऐसे मरीज जो कोरोना तो हरा चुके हैं, पर उन्हें सांस ,हृदय, बीपी, की समस्या है तो उनकाे वहां इलाज दिया जा सकेगा। मरीजों में कमजोरी,हाथ पैर में दर्द सहित अन्य समस्याएं देखने को मिल रही हैं।
जेएएच के न्यूरोलॉजी में भी सामान्य मरीज भर्ती करने की तैयारीः कोविड संक्रमितों की संख्या घटने के साथ ही जेएएच में भी मरीजों की संख्या कम हाे गई है। इसकाे देखते हुए अब अस्पताल प्रबंधन न्यूरो से संबंधित मरीजों को भर्ती कर इलाज देने की तैयारी कर रहा है। यदि संक्रमितों की संख्या इसी तरह से घटती रही और न्यूरो वार्ड में भर्ती मरीज डिस्चार्ज हो गए तो अगले सप्ताह से सामान्य मरीजों के लिए खोला जा सकता है।