
Gwalior ISBT News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जलालपुर पर ट्रिपल आइटीएम के पास स्मार्ट सिटी कार्पोरेशन द्वारा तैयार कराया जा रहा इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आइएसबीटी) अब आकार लेने लगा है। 64.22 करोड़ रुपए की लागत से 25 एकड़ जमीन पर तैयार हो रहे इस बस टर्मिनल की बिल्डिंग का ढांचा तैयार होने लगा है। हेरिटेज थीम पर ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के तहत इसका निर्माण चल रहा है, जिसमें एक समय पर 137 बसों के खड़े होने की सुविधा होगी। वर्तमान में बस टर्मिनल के प्लेटफार्म तैयार हो चुके हैं। बिल्डिंग के लिए लोहे के पिलर खड़े कर दिए गए हैं। इसके साथ ही छत की ट्रस का काम भी शुरू हो गया है। इसके अलावा वर्कशाप के लिए भी प्लेटफार्म तैयार कराया जा रहा है।
स्मार्ट सिटी मिशन के ट्रांजिट ओरिएंटेड डेवलपमेंट के अंतर्गत इस बस टर्मिनल का निर्माण किया जा रहा है। इसके निर्माण के लिए 18 महीने की समय सीमा रखी गई है। आइएसबीटी का स्वरूप हेरिटेज थीम पर आधारित होगा। दरअसल, शहर में वर्तमान में दो बस स्टैंड का संचालन किया जा रहा है। इसमें एक रेलवे स्टेशन के पास है, तो वहीं दूसरा बस स्टैंड झांसी रोड थाने के पास तैयार किया गया। यहां सुविधाओं के नाम पर यात्रियों को कुछ विशेष नहीं मिलता है। झांसी रोड पर बना बस स्टैंड तो इतना छोटा है कि वहां बसें खड़ी करने में दिक्कत आती है। इसके चलते लंबे समय से इस तरह के बस स्टैंड की जरूरत महसूस की जा रही थी, जहां यात्रियों को सुविधाएं मिल सकें। अब आइएसबीटी के निर्माण से यह कमी पूरी हो सकेगी और अंतर्राज्यीय स्तर पर शहरवासी बसों की सुविधा का लाभ प्राप्त कर पाएंगे।
इसका निर्माण ग्रीन बिल्डिंग कांसेप्ट के तहत किया जा रहा है। इसमें ऊर्जा बचत, जल संरक्षण, प्राकृतिक प्रकाश जैसे घटकों का उपयोग किया जा रहा है। यही कारण है कि बस टर्मिनल की छत पक्की करने के बजाय यहां ट्रस बनाई जाएगी। बस टर्मिनल में 52 प्लेटफार्म बनाए जाएंगे, जिसमें पांच से 10 मिनट के अंतराल में एक साथ 52 बसें अपने गंतव्य की ओर रवाना हो सकेंगी। यहां 137 बसें खड़ी की जा सकेंगी, जिसमें 52 बसें प्लेटफार्म तथा 85 बसें पार्किंग में खड़ी की जा सकेंगी।
यहां सार्वजनिक शौचालय के साथ दिव्यांगों की सुगमता के लिए बाधारहित पथ तैयार किया जाएगा। बसों के प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग स्थान बनाए जाएंगे। बस चालकों के लिए विश्राम कक्ष भी तैयार होंगे। बसों के लिए अलग से वर्कशाप तैयार किया जाएगा, जहां बसों की साफ-सफाई से लेकर उनकी मरम्मत तक के इंतजाम होंगे। पिक एंड ड्राप लेन भी अलग-अलग तैयार की जाएंगी। आइएसबीटी का काम पूरा होने पर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद बस स्टैंड को शिफ्ट कर दिया जाएगा।