Gwalior Jiwaji Club News: ग्वालियर, नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी क्लब द्वारा सदस्यों और शहरवासियों के लिए चार अप्रैल से स्वीमिंग पूल खोला जाएगा। इस पूल में सुबह छह बजे से 10 बजे और शाम पांच बजे से लेकर आठ बजे तक तैराकी का आनंद लिया जा सकेगा। क्लब के अध्यक्ष संग्राम कदम एवं मानसेवी सचिव तरुण गोयल ने बताया कि पिछले दो वर्षों से कोविड महामारी के कारण शहरवासी स्वीमिंग पूल की सुविधा से वंचित थे। अब पाबंदियां हटने से स्वीमिंग पूल के रखरखाव का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।
स्वीमिंग पूल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसके संयोजक के रूप में ओपी पाठक को नियुक्त किया गया है। स्वीमिंग पूल के बैच सुबह 6 बजे से लेकर 10 बजे तक रहेगा। महिला बैच शाम पांच से सात बजे तक होगा। इसके बाद फैमिली बैच शाम सात से आठ बजे तक आयोजित किया जाएगा। क्लब के सदस्यों के 12 वर्ष तक के बच्चों के लिए 800 रुपये प्रतिमाह, 12 वर्ष से अधिक के लिए एक हजार रुपये प्रतिमाह और फैमिली के लिए ढाई हजार रुपये प्रतिमाह प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं बाहरी लोगों के लिए 12 वर्ष तक 1500 रुपये और 12 वर्ष से अधिक के लिए दो हजार रुपये प्रतिमाह प्रवेश शुल्क लिया जाएगा।
सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने ली स्वीमिंग पूल की सदस्यताः नगर निगम द्वारा संचालित तरण पुष्कर में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने इस वर्ष भी पूरे सत्र की फीस जमा कर एवं पंजीयन राशि जमा कर खेल अधिकारी सत्यपाल सिंह चौहान को फार्म सौंपा और सदस्यता ग्रहण की। सांसद ने सुबह का प्रथम बैच ज्वाइन किया है। सहायक नोडल अधिकारी धर्मेन्द्र सोनी ने बताया कि सांसद विगत वर्ष 1991 से प्रति वर्ष नियमानुसार सदस्यता ग्रहण कर स्वीमिंग का लुफ्त लेते आ रहे हैं। गाैरतलब है कि काेराेनाकाल के चलते दाे वर्षाें से तरण पुष्कर बंद हाेने से तैराकी के शाैकिन खासे मायूस थे।