Gwalior Jiwaji University News: बलबीर सिंह, ग्वालियर नईदुनिया। जीवाजी विश्वविद्यालय ने स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम के 57 हजार विद्यार्थियों के रिजल्ट घोषित कर चुकी है। खास बात यह है कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि रिजल्ट विदहेल्ड नहीं आ रहा है। इसका असर यह हुआ कि जो सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें 1000 के ऊपर चल रही थी, उन शिकायतों की संख्या 100 के भीतर आ गई हैं। इस बार जेयू ने प्राचार्यों से पूरा डेटा लेने के बाद ही रिजल्ट तैयार किए हैं। जिससे विदहेल्ड नहीं आए। इससे विद्यार्थियों की समस्या कम हो गई है।
कोविड-19 के चलते ओपन बुक प्रणाली के माध्यम से परीक्षा कराई गई है। विद्यार्थियों ने घर बैठकर परीक्षा दी और कापियां अपने कालेज में जमा की। स्नातक की कापियाें का मूल्यांकन जिले के लीड कालेज ने कराया हैं। मूल्यांकन के बाद रिजल्ट घोषित करने के लिए डेटा जेयू को भेजा है। इस बार फेल होने वाले विद्यारथियों की संख्या न के बराबर है, लेकिन विदहेल्ड आ रहे थे। इसके चलते कुलसचिव सुशील मंडेरिया ने अधिकारियों की बैठक लेकर विदहेल्ड को रोकने के लिए डेटा क्लीयर करने के निर्देश दिए, जिसके चलते विदहेल्ड अब नहीं आए।
पीएचडी का रिकार्ड तलबः उच्च शिक्षा विभाग ने वर्ष 2017 तक पीएचडी का रिकार्ड तलब किया है। इसके अलावा सीएम हेल्प लाइन की जानकारी मांगी है। इसके चलते गत दिवस जेयू ने सभी कर्मचारियों को देर शाम तक काम कराया। डेटा इकट्ठा कराया। यह जानकारी विभाग ने तत्काल मांगी थी। वहीं अधिकारी व कर्मचारियों ने देर रात तक जानकारी तैयार की। इसे उच्च शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। ज्ञात हो कि पीएचडी को लेकर राजभवन में शिकायत की गई है।