Gwalior JU News: टीम के सभी सदस्य एक दिशा में बढ़ेंगे आगे तो सक्सेस होगी सुनिश्चित
Gwalior JU News:जब टीम के सभी सदस्य एक दिशा में मिलकर प्रयास करते हैं तो कंपनी या फिर संस्थान तेजी से विकास करता है।
By anil.tomar
Edited By: anil.tomar
Publish Date: Mon, 08 Feb 2021 10:45:00 AM (IST)
Updated Date: Mon, 08 Feb 2021 10:45:55 AM (IST)

जेयू की इंजीनियरिंग अध्ययनशाला में पूर्व निदेशक व उपनिदेशकों का सम्मान
Gwalior JU News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। यदि हम सफलता की बात करें तो इसके लिए टीम स्प्रिट काफी जरूरी है। जब टीम के सभी सदस्य एक दिशा में मिलकर प्रयास करते हैं तो कंपनी या फिर संस्थान तेजी से विकास करता है। यह कहना था जीवाजी विवि के रेक्टर प्रो. उमेश होलानी का। वे जेयू की इंजीनियरिंग अध्ययनशाला के पूर्व निदेशक और उपनिदेशकों के सम्मान समारोह में उपस्थित सदस्यों को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने समारोह में शामिल युवाओं को भी मोटिवेट किया। साथ ही कहा कि उनके कंधों पर देश टिका है, इसलिए अपनी तरफ से भी देश को कुछ न कुछ दें। समारोह की अध्यक्षता अध्ययनशाला के डायरेक्टर प्रो. एसके गुप्ता ने की। इस मौके पर हरेंद्र श्ार्मा, अजय मावई, नीतू सिकरवार, नैना शर्मा और अमृता भदौरिया उपस्थित थीं।
युवाओं को संबोधित करते हुए प्रो. एसके गुप्ता ने कहा सफलता के लिए नैतिक जिम्मेदारी भी जरूरी है। यदि हम टीम के सभी सदस्य मिलकर पीसीसी थ्योरी यानि कि लानिंग, को-आर्डिनेशन, कारपोरेश्ान का पालन करें तो सक्सेस के चांस अधिक हो जाते हैं। समारोह में डा. यूसी सिंह, डा. के द्विवेदी, डा. पी राजाराम, डा. अश्विनी श्रीवास्तव और प्रो. डीडी अग्रवाल और आदि का सम्मान किया गया।