
- प्रवेश समिति ने कर ली है पूरी तैयारी
Gwalior Ju PhD News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवाजी विश्वविद्याल ने पीएचडी की 900 खाली सीटें चिह्नित की है। इन सीटों की जानकारी प्रवेश समिति के पास भेज दी हैं,। इस महीने के अंत तक पीएचडी की टेस्ट के लिए सूचना जारी हो सकती है। क्योंकि डीन को खाली सीट की पुष्टी की जिम्मेदारी दी है। डीन खाली सीटों की इस महीने पुष्टि कर सकते हैं। विद्यार्थियों को प्रवेश परीक्षा का इंतजार है। प्रवेश को लेकर समिति व डीन धीमी गति से काम कर रहे थे, लेकिन अब उन्होंने ने काम शुरू कर दिया है।
जीवाजी विश्वविद्यालय ने 2017 में पीएचडी में प्रवेश परीक्षा कराई थी। उसके तीन साल बाद जनवरी 2021 में प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। इस वर्ष फिर से प्रवेश के लिए परीक्षा कराई जानी है। जेयू ने अपने स्तर व गाइडों से खाली सीटों की जानकारी मांगी थी, लेकिन 80 गाइडों ने ही सीटों की जानकारी दी थी। अपने स्तर पर जेयू ने खाली सीटों की जानकारी एकत्रित की। 900 सीटें खाली है, जिन पर प्रवेश दिया जा सकता है। यह प्रस्ताव प्रवेश समिति के पास पहुंच गया है।। डीनों से जानकारी मांगने तक ही सिमट गया है। वहीं दूसरी ओर विद्यार्थी पीएचडी के प्रवेश परीक्षा को लेकर जेयू में संपर्क करने लगे हैं। प्रवेश समिति के सदस्यों का कहना है कि विज्ञापन तैयारी है। डीन से सीट की पुष्टी मांगी है। यहां से डीन की पुष्टी के बाद तत्काल प्रवेश का विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा।
स्कूली बच्चों ने दी सांस्कृतिक प्रस्तुति
रोशनी रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्वालियर ने स्वाभिमान डिसेबिलिटी इनफार्मेशन एंड रिसोर्स सेंटर, भुवनेश्वर, ओडिशा के साथ मिलकर गुरूवार को आइआइटीटीएम में अंजलि इंटरनेशनल चिल्ड्रन एंड यूथ फेस्टिवल का आयोजन किया । इस दौरान सामान्य और विशेष स्कूली छात्राें ने भारतीय नृत्य कला एवं संगीत की प्रस्तुति दी । कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी सुप्रदीप्तानंद , सेक्रेटरी, रामकृष्ण मिशन आश्रम ग्वालियर ने की । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि प्रदीप शर्मा ज्वाइंट कलेक्टर मौजूद रहे ।वहीं आइआइटीटीएम के नोडल अधिकारी चंद्रशेखर बरुआ बतौर विशेष अतिथि मौजूद रहे ।इस कार्यक्रम में लगभग 100 बच्चों ने प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने इस मौके पर सभी छात्रों को प्रोत्साहित किया साथ ही समाज की उन्नति के लिए सतत कार्य करते रहने की बात कहीं।इस कार्यक्रम में डॉ. रमेश शर्मा, सुष्मिता पारेख , सुधा गुप्ता ,प्रो.विवेक बापट, डा. मुकुल तिवारी , गौरी फालके, नन्दिता सिंह मौजूद रहे ।