Gwalior Juda ka Dangal: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जूनियर डाक्टरों के बीच अध्यक्ष पद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। वर्तमान जूडा अध्यक्ष डा.देवेंद्र शर्मा ने पद से स्तीफा नहीं दिया, जबकि डा.श्रीकांत शर्मा ने खुद को नया जूडा अध्यक्ष घोषित कर दिया। बुधवार को डा.श्रीकांत शर्मा जूडा के सचिव डा.भरत बाथम, उपाध्यक्ष डा.फराज आदिल और जूनियर डाक्टर के साथ मिलकर जीआर मेडिकल कालेज के डीन डा.समीर गुप्ता से मिले। डीन के समक्ष जूनियर एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने डा.श्रीकांत को जूडा अध्यक्ष के तौर पर चुनने की बात रखी। यह भी बताया कि 6 माह पहले जूडा अध्यक्ष के रूप में डा.देवेंद्र शर्मा को चुना था। उस वक्त निर्वाचन समिति ने निर्णय लिया था कि छह माह डा. देवेंद्र शर्मा जूडा अध्यक्ष रहेंगे और अगले 6 माह के लिए डा.श्रीकांत शर्मा को जूडा अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा। 15 सितंबर को डा.देवेंद्र शर्मा का कार्यकाल पूरा हो गया, जिसके बाद कार्यकारिणी द्वारा निर्णय लिया गया कि जूडा अध्यक्ष का पद्भार डा.देवेंद्र शर्मा के स्थान पर अब डा.श्रीकांत शर्मा देखेंगे। इसके बाद डा.श्रीकांत शर्मा जेएएच अधीक्षक डा.आरकेएस धाकड़ से भी मिले।
भ्रम फैलाकर अध्यक्ष नहीं बन सकते-
डा. देवेंद्र शर्मा का कहना है कि जिस वक्त जूडा हड़ताल कर शासन से अपनी मांग को पूरा कराने के लिए हड़ताल पर था तब डा.श्रीकांत ने कई अनर्गल बातें फैलाई थीं। जिसको लेकर जूडा नाराज है और जूनियर डाक्टर एसोसिएशन द्वारा डा.देवेंद्र शर्मा को ही आगे कार्यकाल संभालने के लिए कार्यकारिणी द्वारा अपना निर्णय लिया है, लेकिन डा.श्रीकांत ने फिर भ्रम फैलाया और चंद जूनियर डाक्टरों के साथ वह डीन व अधीक्षक से मिलकर खुद को जूडा अध्यक्ष घोषित कर दिया, जबकि कार्यकारिणी ने अपना फैसला एक दिन पहले ही सुना दिया था। कार्यकारिणी से यदि चंद लोग डा.श्रीकांत के साथ किसी लालच में चले भी जाते हैं तो उन्हें कार्यकारिणी से हटा दिया जाएगा।